केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 01 फरवरी 2020 को संसद में पेश किये गये बजट में लोगों को राहत देने की कोशिश की गयी. प्रत्येक बार की तरह इस बार भी बजट के बाद कुछ चीजें महंगी हुई और कुछ चीजें सस्ती होंगी. आइये जानें आपकी रोजमर्रा के जीवन पर इससे क्या प्रभाव पड़ेगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अभी तक का सबसे बड़ा बजट भाषण दिया है. इससे पहले जसवंत सिंह ने साल 2003 में 02 घंटे 13 मिनट का भाषण दिया था. वित्त मंत्री का भाषण 11 बजे शुरू हुआ था, जो ढाई घंटे से ज्यादा देर तक चला. इस बजट से महंगाई के दौर से गुजर रहे लोगों को काफी उम्मीदें थीं.
बजट में क्या होगा महंगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बजट के बाद पेट्रोल-डीजल, सोना, काजू, ऑटो पार्ट्स, सिंथेटिक रबर, पीवीसी, टाइल्स महंगी हो जाएंगी. तंबाकू उत्पाद भी इस बजट के बाद महंगे हो सकते हैं.
पंखे, स्टेशनरी, मोबाइल फोन, विदेशी फर्नीचर, सिगरेट और तंबाकू, इंपोर्टेड मेडिकल डिवाइस, फुटवेयर इत्यादि महंगे होंगे.
कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत की गई है. इससे स्टेशनरी महंगी हो जाएगी. पेट्रोल-डीजल, सोना, काजू, ऑटो पार्ट्स, सिंथेटिक रबर और टाइल्स महंगे हो जाएंगे. इसके अतिरिक्त महंगे होने वाले सामान की सूची में सोने-चांदी के गहने भी शामिल हैं.
ऑप्टिकल फाइबर, स्टेनलेस प्रोडक्ट, लाउडस्पीकर, वीडियो रिकॉर्डर, सीसीटीवी कैमरा, गाड़ी के हॉर्न, सिगरेट जैसे सामान महंगे हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त ऑटोमोबाइल के लैंप और बीम लाइट, मोटर वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले तालों के भी महंगे होने की संभावना है.
बजट में क्या होगा सस्ता
बजट के बाद होम लोन लेना भी सस्ता हो सकता है. बजट के बाद इलेक्ट्रिक कारें सस्ती हो सकती है. बजट 2020 घोषणा के अनुसार बजट के बाद तेल, शैंपू, टूथपेस्ट, डिटरजेंट, बिजली का घरेलू सामान भी सस्ते होंगे.
घरेलू सामान की सूची में पंखे, सैनेटरी वेयर, ब्रीफ केस, बैग, बोतल, कंटेनर शामिल है. इसके अतिरिक्त सस्ते सामान की सूची में चश्मों के फ्रेम, गद्दे, बिस्तर, बांस का फर्नीचर, सूखा नारियल, अगरबत्ती, पास्ता, नमकीन, म्योनीज़, सैनेटरी नैपकिन भी शामिल होगी.
बजट के अनुसार खाने-पीने की चीजों में चॉकलेट, वैफर्स, कस्टर्ड पाउडर सस्ता हो सकता है. अन्य सामान में लाइटर, ग्लासवेयर, पॉट, कुकर, चूल्हा और प्रिंटर भी सस्ते हो जाएंगे.
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!