✳️अध्यापकों को कक्षा में अपने विद्यार्थियों को सामान्य सिद्धांतों की अधिक जानकारी देनी चाहिए तथा विशिष्ट सिद्धांतों की कम।
✳️ प्रत्येक कांसेप्ट को स्पष्ट करने के लिए अध्यापक को दैनिक जीवन से संबंधित पर्याप्त उदाहरण देना चाहिए|
✳️अध्यापक को पढ़ाते समय मुख्य बिंदुओं पर ध्यान अधिक देना चाहिए|
✳️स्थानांतरण के सिद्धांत का पाठ्यक्रम निर्माण में विशेष महत्व है| अतः पाठ्यक्रम में जीवनोपयोगी विषयों को स्थान देना चाहिए|
✳️छात्रों को नकारात्मक अंतरण के अवसर नहीं दिए जाने चाहिए|
✳️छात्रों से अधिक से अधिक सामान्यीकरण करवाया जाना चाहिए|
✳️शिक्षक पढ़ाते समय सहसंबंध के सिद्धांत को अपनाएं।
✳️शिक्षक बालकों को किताबी कीड़ा न बनाए बल्कि उन्हें कार्यानुभव के माध्यम से शिक्षा प्रदान करें।
✳️छात्रों को उनकी भविष्य की योजनाओं के अनुरूप शिक्षा दी जानी चाहिए|
✳️छात्रों को नियमित रूप से स्थानांतरण के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए|
✳️शिक्षक को बालक की मानसिक योग्यता एवं व्यक्तिगत विभिन्नता के अनुसार पाठ्य विषय एवं शिक्षण विधियों का चयन करना चाहिए तथा स्थानांतरण के लिए अनुकूल परिस्थितियां प्रदान करनी चाहिए|
✳️ शिक्षक को स्थानांतरण की सफलता के लिए चिंतन शक्ति का विकास तथा अध्ययन के प्रति रुचि जागृत करनी चाहिए| साथ ही, ज्ञानार्जन के लिए बालक को सदेव प्रेरित करते रहना चाहिए|
0 comments:
Post a Comment