Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

सुर्ख़ियों में– डॉल्फिन।।


➡️  हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा डॉल्फ़िन की ‘जनगणना रिपोर्ट’ प्रकाशित की गयी है|

➡️  रिपोर्ट में उल्लेखित किया गया है कि पिछले चार साल में चंबल नदी में डॉल्फ़िन की संख्या में 13% की कमी आई है|

➡️  वर्ष 2016 में चम्बल नदी अभयारण में 78 डॉल्फ़िन थी जबकि वर्ष 2020 में इनकी संख्या लगभग 68 रह गयी है|

➡️  चम्बल नदी की डॉल्फ़िन के संदर्भ में अधिकतम वहनीय क्षमता 125 डॉल्फ़िन है|

➡️  कमी के कारण
👇
✔️विभिन्न मानवजनित धार्मिक गतिविधियाँ
✔️कैच / फिशरीज द्वारा जाल में ऊलझने से आकस्मिक मौत
✔️अवैध रेत खनन
✔️नदी के पानी का अति प्रयोग
✔️नदी का प्रवाह बदलना
✔️अंतर्देशीय जलमार्ग में बड़े मालवाहक जहाजों का आवागमन

✅ डॉल्फ़िन
👇
➡️  वैज्ञानिक- प्लैटनिस्टा गैंगेटिका
➡️  भारत का राष्ट्रीय जलीय जंतु|
➡️  प्राप्ति स्थान- असम,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल|

➡️  नदी(प्रणाली)- गंगा, चम्बल, घाघरा, गण्डक, सोन, कोसी, ब्रह्मपुत्र में

➡️  CITES- परिशिष्ट 1 में
➡️  IUCN लिस्ट- लुप्तप्राय

डॉल्फिन संरक्षण पर एक और बड़ी पहल, साथ आए भारत, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार।।

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!