📜 National Constitution Day
🧰 National Law Day , also known as Constitution Day of India.
🔸It is called Samvidhan Diwas in Hindi and is celebrated to commemorate the adoption of the Constitution in India, in the year 1949.
🔹On this day in 1949, the Constituent Assembly of India formally adopted the Constitution of India that came into force on January 26, 1950.
🔸The National Law Day commemorates the pledge of Purna Swaraj, passed in the Lahore session of the Congress in 1930.
🔹The Constitution Day is celebrated to pay tribute to Dr BR Ambedkar, the man behind the drafting of the Indian Constitution.
🔶 Govt Approves Constitution Of 22nd Law Commission
🔶 MP & Maharashtra Make Reading Of Preamble Of Constitution Mandatory In Schools
🔶 IOA Disaffiliates Karate Association Of India For Violating Its Constitution
🔶 Delhi Govt Launches ' Constitution At 70 ' Campaign For Students
📔संविधान दिवस 🔰
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
❤️उद्देश्य : संविधान दिवस (Constitution Day) को मनाने का उद्देश्य संविधान के महत्व का प्रसार करना है।
🟣घोषणा :
◆ 11अक्टूबर, 2015 (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा)
◆ इससे पूर्व 26 नवम्बर को 'विधि दिवस' मनाया जाता था।
◆ प्रथम आयोजन 26 नवम्बर, 2015 (डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में)
🟢पृष्ठभूमि : (संविधान बनने की तैयारी)
◆ आजादी के बाद 9 दिसंबर 1946 को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संविधान सभा की पहली बैठक हुई।
◆ इस बैठक में 207 सदस्य उपस्थित थे।
◆ पूर्व में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या जहाँ 389 थी, वही देश के विभाजन के पश्चात यह संख्या घटकर 299 रह गई।
◆ 29 अगस्त 1947 को सविंधान सभा ने इसका मसौदा तैयार करने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया ।
◆ 26 नवम्बर, 1949 को भारतीय संविधान बनकर तैयार हुआ। इसी दिन संविधान के 16 अनुच्छेदों को लागू कर इसे अंगीकृत, अधिनियमित एवं आत्मार्पित किया गया।
◆ 24 जनवरी, 1950 संविधान सभा की अंतिम बैठक में 284 सदस्यों ने इस पर हस्ताक्षर किए। इसी दिन संविधान सभा ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में चुना।
◆ 26 जनवरी 1950 को भारत का अपना व दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान व्यवहारिक तौर पर अस्तित्व में आया।
🔴संविधान सभा के प्रमुख सदस्य:
संविधान सभा के सदस्य भारत के राज्य सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा चुने गए थे। जवाहरलाल नेहरू, डॉ भीमराव अंबेडकर, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
0 comments:
Post a Comment