◾️ वैज्ञानिकों ने दुनिया में सबसे पुरानी ज्ञात मानव निर्मित नैनो वस्तु की खोज तमिलनाडु के कीलाडी में पुरातत्व स्थल से मिले मिट्टी के बर्तन पर लगी विशेष काले रंग की परत’ में खोजी है। यह मिट्टी का बर्तन करीब 600 ईसा पूर्व का है।
📌 शोध के निष्कर्ष:
🔘 मिट्टी के बर्तन पर चढ़ाई गई परत कार्बन नैनो ट्यूब (सीएनटी) की बनी है, जिसकी वजह से यह 2600 साल बाद भी सुरक्षित है।
🔘 इसके साथ ही उन उपकरणों के बारे में सवाल पैदा हो गया है, जिसका इस्तेमाल उस दौर में इन बर्तनों को बनाने के दौरान उच्च तामपान पैदा करने के लिए किया जाता था।
📌 सीएनटी:
🔘 ये मजबूत यांत्रिक गुणों के साथ एक व्यवस्थित तरीके से व्यवस्थित कार्बन परमाणुओं की ट्यूबलर संरचनाएं
0 comments:
Post a Comment