मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटीय इलाक़ों में निवार चक्रवाती तूफ़ान की वजह से भारी बारिश की आशंका जताई है.
इस तूफ़ान के दौरान हवा की रफ़्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. इस दौरान बहुत तेज़ बारिश (क़रीब 20 सेंटीमीटर प्रति दिन) भी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों के दौरान यह चक्रवाती तूफ़ान करायकल और मामल्लापुरम के बीच से गुज़रेगा.
निवार इस साल बंगाल की खाड़ी से उठने वाला दूसरा बड़ा तूफ़ान है. इससे पहले मई के महीने में अम्फन तूफ़ान आया था.
🌪निवार को नाम किसने दिया?
इस तूफ़ान का नाम ईरान की ओर से सुझाया गया है. यह 2020 में उत्तर हिंद महासागर से उठे चक्रवातों के लिए जारी नामों की सूची से इस्तेमाल किया गया तीसरा नाम है. निवार का मतलब है रोकथाम करना.
🌪️🌨️दक्षिण भारत के कई हिस्सों में ⭕शक्तिशाली तूफ़ान निवार के पहुँचने से पहले ही उसका असर नज़र आने लगा है.
तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है और साथ ही तेज़ हवाएँ भी चल रही हैं.
भारतीय मौसम विभाग अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार इससे जुड़े अपडेट्स और जानकारियाँ दे रहा है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक़ निवार अगले दो घंटों में पुद्दुचेरी के तट से टकराएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान तूफ़ान की रफ़्ताप 120-145 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.
इस बीच एडीआरएफ़ की टीमों ने तमिलनाडु और पुद्दुचेरी से 1,000 से ज़्यादा लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया
0 comments:
Post a Comment