Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

पीएम मोदी ने सांसदों के बहुमंजिला फ्लैट्स किया उद्घाटन, जानें क्या हैं इनकी खूबियां।।

(690 words)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सांसदों के लिए निर्मित बहुमंजिला फ्लैट का उद्घाटन किया। बता दें ये फ्लैट राष्ट्रीय राजधानी में डॉक्टर बी. डी. मार्ग पर स्थित हैं। करीब 80 साल से अधिक पुराने आठ बंगलों की जमीन पर सांसदों के लिए कुल 76 फ्लैट बनाए गए हैं। कोविड-19 के प्रभाव के बावजूद स्वीकृत लागत से लगभग 14 प्रतिशत की बचत के साथ और बिना अधिक समय लगे इन फ्लैटों का निर्माण किया गया है। 

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा सांसदों के लिए निर्मित बहुमंजिला फ्लैट के निर्माण में लागत से 14 प्रतिशत कम खर्च हुआ। इससे लगभग 30 करोड़ रुपए की बचत हुई।

ये है इन फ्लैट्स की ख़ासियत

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस परिसर के निर्माण में ग्रीन बिल्डिंग पहल को भी शामिल किया गया है। इसमें फ्लाई ऐश और निर्माण की पुरानी सामग्री, थर्मल इन्सुलेशन और ऊर्जा दक्षता का प्रयोग किया गया है। ये फ्लैट ऊर्जा कुशलता वाले एलईडी प्रकाश की फिटिंग, कम बिजली की खपत, वर्षा जल संचयन प्रणाली और छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए वीआरवी प्रणाली के तथा अन्‍य सामग्री से निर्मित किए गए हैं। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी उपस्थित रहे।

पीएम बोले- कई इमारतों का निर्माण इस सरकार के दौरान हुआ शुरू

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कई इमारतों का निर्माण इस सरकार के दौरान शुरू हुआ और तय समय से पहले समाप्त भी हुआ। अटल जी के समय जिस अंबेडकर नेशनल मेमोरियल की चर्चा शुरू हुई थी, उसका निर्माण इसी सरकार में हुआ। 23 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण इसी सरकार में हुआ।

शहीदों की स्मृति में वॉर मेमोरियल का निर्माण इसी सरकार में हुआ

सेंट्रल इंफोर्मेशन कमीशन की नई बिल्डिंग का निर्माण इसी सरकार में हुआ। देश में दशकों से वॉर मेमोरियल की बात हो रही थी। देश के वीर शहीदों की स्मृति में इंडिया गेट के पास वॉर मेमोरियल का निर्माण इसी सरकार में हुआ। हमारे देश में हजारों पुलिसकर्मियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना जीवन दिया है। उनकी याद में भी नेशनल पुलिस मेमोरियल का निर्माण इसी सरकार में हुआ।

2019 देश के विकास के लिए बहुत ऐतिहासिक रहा

संसद की इस प्रॉडक्टिविटी में आप सभी सांसदों ने प्रॉडक्टस और प्रोसेस दोनों का ही ध्यान रखा है। हमारी लोकसभा और राज्यसभा, दोनों के ही सांसदों ने इस दिशा में एक नई ऊंचाई हासिल की है। सामान्य तौर पर ये कहा जाता है कि युवाओं के लिए 16-17-18 साल की उम्र, जब वो 10th-12th में होते हैं, बहुत महत्वपूर्ण होती है। अभी 2019 के चुनाव के साथ ही हमने 16वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा किया है। ये समय देश की प्रगति के लिए, देश के विकास के लिए बहुत ही ऐतिहासिक रहा है।

17वीं लोकसभा में देश ने लिए ऐसे निर्णय, इतिहास में दर्ज हुआ नाम

2019 के बाद से 17वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हुआ है। इस दौरान देश ने जैसे निर्णय लिए हैं, उससे ये लोकसभा अभी ही इतिहास में दर्ज हो गई है। इसके बाद 18वीं लोकसभा होगी। मुझे विश्वास है, अगली लोकसभा भी देश को नए दशक में आगे ले जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

कार्यक्रम पश्चात लोकसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में किए ट्वीट

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज संसद भवन के पास बी.डी. रोड पर माननीय सांसदों के लिए नवनिर्मित 76 आवासों का लोकार्पण किया। इनका निर्माण तीन टावरों में किया गया है, जिनका नाम भारतीय संस्कृति की पोषक एवं जीवनदायिनी नदियों "गंगा, यमुना एवं सरस्वती" के नाम पर किया गया है।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन तथा सरकार के सहयोग से सांसदों की आवास संबंधी समस्याओं का निराकरण तेजी से हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने सांसदों के कार्यालय बनाने की भी स्वीकृति दी है इससे उन्हें कार्य को व्यवस्थित करने में सहायता मिलेगी।

- गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के साथ निर्माण कार्य में 30 करोड़ रुपए की बचत करने के लिए लोकसभा की आवास समिति, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, सीपीडब्ल्यूडी, एनडीएमसी व लोकसभा सचिवालय तथा संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं।

0 comments: