◾ राजस्थान स्टेट केमिकल्स वर्क्स लि. डीडवाना ( नागौर ) मे है ।
◾ जैव उर्वरक खाद कारखाना भरतपुर में है । यह राजस्थान का प्रथम जैव उर्वरक कारखाना है ।
◾ श्रीराम फर्टिलाइजर्स कोटा में स्थापित किया गया है। यह निजी क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ।
◾ देवारी ( उदयपुर ) के जिंक स्मेल्टर से रासायनिक खाद का उत्पादन किया जा रहा है
◾ खेतडी कॉपर प्रोजेक्ट के अंतर्गत भी रासायनिक खाद का उत्पादन किया जा रहा है
◾ गडेपान ( कोटा ) में भी रासायनिक खाद बनाने के संयंत्र की स्थानापना की गई है ।
◾ ज्योति ट्रिपल खाद कारखाना खेतडी ( झुंझुनूं) में स्थापित किया गया ।
◾ सल्फ्यूरिक एसिड प्लांट अलवर में स्थापित किया गया है
◾ शुष्क अमोनिया सल्फेट उर्वरक संयंत्र चितौडगढ में स्थापित किया गया है ।
◾ चम्बल फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल इण्डस्ट्रीज यह गडेपान कोटा में स्थापित किया गया हैं ।
◾ यह निजी क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा रासायनिक खाद कारखाना है ।
◾ दी राजस्थान एक्सप्लोसिव एण्ड केमिकल लि. कारखाना धौलपुर में स्थापित किया गया है
◾ मोदी एल्केलाइन एण्ड केमिकल लि. उद्योग अलवर में स्थापित किया गया है ।
0 comments:
Post a Comment