राजस्थान के जिलों की आकृति।।

Patwar और REET स्पेशल।।

राजस्थान की आकृति विषम कोणिय चतुर्भुज अथवा पतंगाकार

इसके बारे में सर्वप्रथम बताने वाला विद्वान टी. एच. हेण्डले था

जैसलमेर जिले का आकार सात भुजाओं वाले अनियमित बहुभुज के जैसा

जालौर जिले की आकृति समुद्र में गोता लगाती मछली(वहेल मछली) के जैसी 

उदयपुर जिले की आकृति ऑस्ट्रेलिया के जैसी 

उदयपुर संभाग की आकृति श्रीलंका के समान

चितौड़ जिले की आकृति घोडे की नाल के जैसी

चितौड़ के मुख्य भाग की आकृति ईल्ली के समान

भीलवाडा की आकृति आयताकार 

धौलपुर व करौली जिले की आकृति बतख के समान

भरतपुर जिले की आकृति गिलहरीनुमा

सीकर जिले की आकृति अर्द्धचन्दाकार/प्याले नूमा/कटोरे नूमा

हनुमानगढ जिले की आकृति कुर्सी/सोफे/अंग्रेजी के L अक्षर के जैसी 

जोधपुर की आकृति मयूर के समान

राजसमंद जिले की आकृति तिलक के समान 
 
अजमेर जिले की आकृति त्रिभुजाकार

अजमेर संभाग की आकृति जम्मू कश्मीर के समान

टोंक जिले की आकृति सम चतुर्भुज अथवा पतंगाकार है जिसके पूर्वी तथा पश्चिमी किनारे अन्दर की ओर धसै हुए 

दौसा जिले की आकृति धनुषाकार

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.