• चुनाव आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को औपचारिक रूप से ई-एपिक (e-EPIC, Electronic Electoral Photo Identity Card) लांच करेगा।
• ई-एपिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड का पीडीएफ संस्करण होगा।
• इसमें संपादन नहीं किया जा सकेगा। इसमें तस्वीर और सीरियल नंबर, पार्ट नंबर आदि के साथ सुरक्षित क्यूआर कोड होगा।
• इसे मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकेगा और डिजिटल स्वरूप (digital format) में रखा जा सकेगा।
• ई-एपिक को दो चरणों में लांच किया जाएगा। पहला चरण 25 से 31 जनवरी तक चलेगा।
• इस दौरान वे सभी नए मतदाता ई-एपिक डाउनलोड कर सकेंगे, जिन्होंने मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन किया है और फॉर्म-6 में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया है।
• मोबाइल नंबर को चुनाव आयोग की मतदाता सूची में पहले से रजिस्टर्ड नहीं होना चाहिए।
• इसका दूसरा चरण एक फरवरी से शुरू होगा। इसमें वे सभी मतदाता ई-एपिक डाउनलोड कर सकेंगे, जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर दिया है।
0 comments:
Post a Comment