किसान कल्याण मिशन के तहत, समूचे राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस मिशन के जरिये किसानों की तीन नये कृषि कानूनों को लेकर जारी नाराजगी को दूर करने का भी प्रयास किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में 06 जनवरी 2021 से किसान कल्याण मिशन शुरू हो गया है. इसका मकसद किसानों की आय बढ़ाना और नई तकनीकी और सरकारी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाना है. यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के सभी 824 विकास खंडों में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा. इस मिशन के जरिए किसानों को नए कृषि कानूनों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.
किसान कल्याण मिशन नाम का यह कार्यक्रम राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा. किसान कल्याण मिशन के तहत, समूचे राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस मिशन के जरिये किसानों की तीन नये कृषि कानूनों को लेकर जारी नाराजगी को दूर करने का भी प्रयास किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
सीएम योगी ने कहा कि किसान कल्याण मिशन और प्रदेश के लगभग 100 जगहों पर किसान कल्याण केंद्र का शुभारंभ करते हुए मुझे अपार प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है. इस अवसर पर किसान भाइयों को हृदय से बधाई देते हुए सभी का अभिनंदन करता हूं. उन्हें किसान कल्याण केंद्र समर्पित करता हूं.
किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री योगी ने एक बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य में विभिन्न गतिविधियों के जरिए किसान कल्याण और काश्तकारों की आमदनी दोगुनी करने की मुहिम आगामी छह जनवरी से शुरू होगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले तीन सप्ताह तक हर बुधवार को विकासखंडों में कार्यक्रम कर किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्रों को लाभान्वित भी कराने के निर्देश दिए. इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड पर कृषि और किसान कल्याण पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने अंतरविभागीय समन्वय से मिशन का माइक्रोप्लान बनाने का भी निर्देश दिया है.
किसान कल्याण मिशन के तीन मुख्य भाग
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान कल्याण मिशन के तीन मुख्य भाग होंगे. इसके तहत कृषि और सहवर्ती सेक्टर की वृहद प्रदर्शनी आयोजित की जाए. इस दौरान विभिन्न कृषि तकनीकों के प्रदर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. किसानों को योजनाओं की सम्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए किसान गोष्ठी आयोजित की जाए.
2022 तक आमदनी दोगुना करने का लक्ष्य
केंद्र सरकार हर हाल में साल 2022 तक किसानों की आमदनी बढ़ाकर डबल करने पर फोकस कर रही है. इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हुई हैं. इनमें पीएम-किसान सम्मान निधि योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, खेती में नई तकनीकों का इस्तेमाल, किसानों को जीरो ब्याज पर कर्ज मुहैया कराना, किसान क्रेडिट कार्ड समेत सभी योजनाएं शामिल हैं.
0 comments:
Post a Comment