✅ एक अप्रत्यक्ष कर में कर दायित्व का निर्धारण करदाता की कर दे क्षमता के अप्रत्यक्ष संदर्भ में किया जाता है ।
✅ एक अप्रत्यक्ष कर किसी व्यक्ति पर लगाया जाता है किंतु कर राशि का भुगतान किसी अन्य व्यक्तियों द्वारा किया जाता है जो उन दोनों व्यक्तियों की मध्य अनुबंध होता है।
✅ एक अप्रत्यक्ष कर में कराघात एवं करापात अलग-अलग व्यक्तियों पर लगाया जाता है।
✅ सामान्यतया प्रत्यक्ष कर लेन-देन अथवा किसी सुनिश्चित अवसर पर लगाए जाता हैं जैसे जीएसटी, सेवा कर, कस्टम ड्यूटी इत्यादि।
▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▬
0 comments:
Post a Comment