🌺 मंच को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (Department Of Electronics And Information Technology) के तहत राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (National E-Governance Division - NeGD) के सहयोग से विकसित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों (Government Training Institutes), कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) द्वारा गठित क्षेत्र कौशल परिषदों (Sector Skill Councils) और अन्य विश्वसनीय संस्थानों (credible institutions) के माध्यम से कार्यान्वित किए जाएंगे।
🌻 पीएम दक्ष की विशेषताएं:
पीएम दक्ष (PM DAKSH) के माध्यम से, लक्षित समूहों के युवा अपने आस-पास हो रहे कौशल विकास प्रशिक्षण (skill development training) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आसानी से कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों (skill development training programmes) का लाभ उठाने के लिए आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं।
🌺 निम्नलिखित के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान किए जाएंगे:
◾️अप-स्किलिंग (Up-skilling)/री-स्किलिंग (Re-skilling)
◾️अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम (Short Term Training Programme)
◾️दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम (Long Term Training Programme)
◾️उद्यमिता विकास कार्यक्रम (Entrepreneurship Development Program - EDP)।
◾️लक्षित समूह में अनुसूचित जाति (Scheduled Castes), पिछड़ा वर्ग (Backward Classes) और सफाई कर्मचारी शामिल हैं।
🌎🌐🌐🌎🌐🌐🌎🌐🌐🌏🌐🌐
PM-DAKSH Yojana
— Pradhan Mantri Dakshta Aur Kushalta Sampann Hitgrahi (PM-DAKSH) Yojana
>> Implemented by the Ministry of Social Justice and Empowerment from the year 2020-21.
>> Objective: Under the scheme, eligible target groups are being provided skill development training programmes on up-skilling/reskilling, short term training programme, long term training programme and entrepreneurship development program (EDP).
>> Eligibility: Marginalized persons of SC, OBC, Economically Backward Classes, De-notified tribes, Sanitation workers including waste pickers, manual scavengers, transgenders and other similar categories.
0 comments:
Post a Comment