भारत-यूएई नौसेना ने किया द्विपक्षीय अभ्यास 'जायेद तलवार 2021'

⚙️ भारतीय नौसेना (Indian Navy) और संयुक्त अरब अमीरात की नौसेना (UAE Navy) ने 07 अगस्त, 2021 को अबू धाबी (Abu Dhabi) के तट पर द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'जायेद तलवार (Zayed Talwar) 2021' का आयोजन किया। जायद तलवार (Zayed Talwar) 2021' नौसैनिक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच अंतःक्रियाशीलता (interoperability) और तालमेल (synergy) को बढ़ाना था।

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने फारस की खाड़ी (Persian Gulf) में तैनात किए गए दो इंटीग्रल सी किंग एमके 42बी हेलीकॉप्टरों (Sea King MK 42B helicopters) के साथ आईएनएस कोच्चि (INS Kochi) के साथ भाग लिया। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से, संयुक्त अरब अमीरात अल दफ्रा (UAES AL – Dhafra), एक बेयुनह श्रेणी (Baynunah class) निर्देशित मिसाइल कार्वेट और एक एएस - 565 बी पैंथर हेलीकॉप्टर (AS – 565B Panther helicopter) ने अभ्यास में भाग लिया।

🌎🌐🌐🌎🌐🌐🌎🌐🌐🌏🌐🌐

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.