हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी शुरुआत की थी। मकसद है हृदय संबंधी बीमारियों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना। दुनिया में हर साल एक बड़ी आबादी हार्ट संबंधी बीमारियों के कारण जान गंवा देती है। हार्ट संबंधी बीमारियों का सबसे बड़ा कारण है लाइफ स्टाइल। तनाव भरी जिंदगी, खानपान की खराब आदतें, आराम भरा जीवन, कुछ आदतें हैं, जो हार्ट को बीमार कर रही हैं।वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन व विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच सहयोग के बाद पहली बार 1999 में यह दिवस मनाया गया था। विश्व स्वास्थ्य महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एंटोनी बे डे लूना ने विश्व हृदय दिवस मनाने की पहल की थी। विश्व के नेताओं ने 2012 में 2025 तक गैर-संचारी बीमारियों से वैश्विक मृत्यु दर को 25% तक कम करने का संकल्प लिया तो यह दिन 29 सितंबर को हर साल मनाने का फैसला किया गया था।
वर्ल्ड हार्ट डे 2021 थीम:-''जागरूकता लाने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य की शक्ति का उपयोग करना और विश्व स्तर पर सीवीडी के रोकथाम और प्रबंधन की जानकारी देना।''
🙏निर्माण :- भारत के भविष्य का🙏
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.