सबसे पहले इतिहास को पांच भागों में बाँट लें ताकि खंडो के हिसाब से अध्ययन किया जा सके
१. प्राचीन भारत का इतिहास
२. मध्य कालीन भारत का इतिहास
३. ब्रिटिश शासन और स्वाधीनता संग्राम
४. कला एवं संस्कृति
५. विश्व का इतिहास
.
प्राचीन भारत का इतिहास -- इतिहास के इस भाग से प्रश्नो की संख्या कम ही रहती है अतएव हम केवल उन बिन्दुओं पर ध्यान केंद्रित करें जो यूपीएससी ज्यादातर पूछता है ताकि व्यर्थ के बिन्दुओं पर समय न नष्ट हो .
१. हड़प्पा - प्रमुख स्थल , उत्खननकर्ता , आर्थिक जीवन , लिपि एवं लेखन कला ,पढ़ें पर सामाजिक एवं धार्मिक जीवन को सरसरी निगाह से देखें !
२. वैदिक काल - इतिहास के इस भाग से प्रश्नों की संख्या नगण्य के बराबर होती है अतएव इसे पढ़कर समय न गवाएं !
३. जैन धर्म - वास्तविक नाम , जन्म स्थान , पत्नी , जन्म वर्ष , मृत्यु वर्ष , मृत्यु स्थान यह तो सामान्य सी चीजें हैं इसके अलावा जैन तीर्थकर , त्रिरत्न , जैन संगीतियां , पांच सिद्धांत ,सात सत्य . दो पंथ !
४. बौद्ध धर्म - त्रिपिटक , चार आर्य सत्य , अष्टांगिक मार्ग , बौद्ध धर्म से जुड़े प्रतीक , साहित्य , बौद्ध मैथ आश्रय दाता शासक
५. मगध साम्राज्य -- नन्द वंश और सिकंदर के आक्रमण
६. मौर्य साम्राज्य -- चन्द्रगुप्त मौर्य , बिन्दुसार , अशोक , इनके काल में आये विदेशी यात्री पढ़ें पर बिम्ब्सर , अजादशत्रु , शिशुंग को छोड़ दें .
७. शुंग वंश के पुष्य मित्र , शक पल्लव वंश के रुद्रदामन एवं कुषाण वंश के कनिष्क एवं वासुदेव के बारे में पढ़ें !
८. गुप्त काल - समुद्रगुप्त एवं विक्रमादित्य , ह्वेनसांग एवं फाह्यान
९. पाल, सेन,गुर्जर , प्रतिहार , चालुक्य , राष्ट्रकूट , वंशों में से केवल काल एवं संस्कृति को ही पढ़ें.
.
इतिहास
यदि आप इस प्रकार से नोट्स तैयार करते हैं तो आप व्यर्थ की चीजों को तैयार करने से बच जायेंगे और आपका समय भी बचेगा ! आपको कोचिंग की सहायता भी नहीं लेनी पड़ेगी !
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.