✨ जनसंख्या और क्षेत्रफल की दृष्टि में मालदीव एशिया का सबसे छोटा देश हैं.
मालदीव की राजधानी “माले” हैं. यह मालदीव का सबसे बड़ा शहर हैं.
✨ मालदीव में 100 शादियों में से 70 के तलाक हो जाते हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार यह दर विश्व में सार्वधिक हैं.
✨ राष्ट्रपति ने 1998 में माले में आधिकारिक रूप से एक इंटरनेट कैफे का उदघाटन किया.
✨ मालदीव को आजादी 26 जुलाई 1965 को मिली और 3 साल राजशाही शासन के बाद, 11 नवम्बर 1968 को राजशाही समाप्त कर दी गयी.
✨ मालदीव गणतंत्र के पहले राष्ट्रपति इब्राहीम नासिर बने.
✨ 2004 हिंद महासागर में आए भूकंप के बाद, 26 दिसम्बर 2004 को, मालदीव सुनामी आया जिसमे मारे गए लोगों की कुल संख्या 108 थी जिनमें छह विदेशी भी शामिल थे.
✨ छोटे-से देश मालदीव के क़रीब 1100 द्वीप जो पर्यटकों को अपनी तरफ़ आकर्षित करते हैं.
✨ मालदीव को 2006 में ‘वर्ल्ड ट्रैवल अवार्ड्स ( World Travel Awards )’ में दुनिया की ‘बेस्ट डाइव डेस्टिनेशन ( Best Dive Destination )’ के ख़िताब से नवाजा गया था.
✨ मालदीव में लगभग 6 लाख लोग प्रतिवर्ष घूमने आते हैं और यह संख्या साल-दर-साल बढ़ती ही जा रही हैं.
0 comments:
Post a Comment