Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

चीन


✨ "चीन" शब्द का मूल 'किन' राजवंश से निकला है। 'किन' राजवंश के पहले सम्राट किन शी हुआंग (260-210 ईसा पूर्व) थे.

✨ चीन की राजधानी बीजिंग है लेकिन कालांतर में बीजिंग को दादू , यानजिंग ,और बीपिंग के नाम से जाना जाता था.

✨ इतिहासकारों के अनुसार चीनी सभ्यता लगभग 6000 ईसापूर्व से चली आ रही है तथा इतिहासकारों के अनुसार चीनी सभ्यता विश्व की गिनी-चुनी पुरानी सभ्यताओं में से एक है.

✨ चीन में पढ़ी, लिखी जाने वाली चीनी भाषा का इतिहास भी सदियों पुराना है. इतिहासकारों के अनुसार चीनी भाषा विश्व की सबसे पुरानी लिखित भाषाओ में से एक है.

✨ जुलाई 2012 तक, चीन 1.3 अरब से अधिक लोगों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है.

✨ चीन 9,706,961 वर्ग किमी (3,747,879 वर्ग मील) क्षेत्र में फैला विश्व का तीसरा सबसे बड़ा देश है.

✨ दुनिया में हर पांच लोगों में से एक चीनी है चीन की जनसंख्या अमेरिका की तुलना में चार गुणा अधिक है.

✨ चीन की राजधानी बीजिंग है, जबकि शंघाई सबसे लोकप्रिय शहर है। अन्य प्रमुख शहर चूंगचींग, गुआंगज़ौ, और शेन्ज़ेन हैं.

✨ चीन की जनसंख्या की 47% आबादी शहरी क्षेत्रों में रहती हैं.

0 comments: