Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

भूटान


  भूटान भारत और चीन की सीमा से लगा हुआ एक सुंदर-सा देश है, जिसकी राजधानी थिम्फू है ।

✨ भूटान का 60 से 70% जंगल से घिरा हुआ है यहां के अधिकतर लोग खेती पर निर्भर है.
 
✨ भूटान को ‘द लैंड ऑफ थंडर ड्रैग्न्स’ कहा जाता है इसका नाम द्रक यू है, जिसका मतलब होता है ड्रैगन का देश’।

✨ आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस देश में 1974 तक विदेशियों के घुसने पर पाबंदी थी 1974 में पहले विदेशी पर्यटकों घूमने की आजादी मिली, ।

✨ भूटान के पास सेना है लेकिन चारों ओर से घिरा होने की वजह से नौसेना नहीं है न ही वायुसेना है इस क्षेत्र में भारत उनका ध्यान रखता है।

✨ क्या आपको पता है की, भूटान में प्लास्टिक की थैलियां प्रतिबंधित हैं।

✨ भूटान दुनिया का अकेला ऐसा देश हैं जिसने 2004 से तंबाकू पर पूर तरह बैन लगा दिया है।

✨ भूटान के 70% युवा बेरोज़गार हैं और जीडीपी के संदर्भ में यह दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है।

✨ आपको बता दू की, भूटान का मुख्य निर्यात बिजली है, वह भारत को पनबिजली बेचता है इसके अलावा लकड़ी, सीमेंट, कृषि उत्पाद और हस्तशिल्प का भी निर्यात करता है।

✨ भूटान में आधिकारिक धर्म बौद्ध धर्म की महायान शाखा है

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!