🌍(Climate Change Performance Index)
🌊 हाल ही में जारी जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत को 10वाँ स्थान प्राप्त हुआ है।
🔶बीते वर्ष भारत को इस सूचकांक में 9वाँ स्थान था|
🔶चार मूल्यांकन श्रेणियां निम्नलिखित हैं:
🔶 गैस उत्सर्जन (40 प्रतिशत)
🔶नवीकरणीय ऊर्जा (20 प्रतिशत)
🔶ऊर्जा उपयोग (20 प्रतिशत)
🔶जलवायु नीति (20 प्रतिशत)
🔶जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन
🔷सूचकांक-2021
🔶सूचकांक में पहले तीन स्थान रिक्त हैं, क्योंकि कोई भी देश शीर्ष तीन स्थानों से संबंधित मापदंडों को पूरा करने में सफल नहीं हो पाया।
🔶G- 20 समूह के केवल दो ही देश यथा- भारत और ब्रिटेन जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में शीर्ष स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।
🔶G- 20 समूह के छह अन्य देशों (अमेरिका, कनाडा, दक्षिण कोरिया, रूस, ऑस्ट्रेलिया और सऊदी अरब) को इस सूचकांक में सबसे निम्न रैंकिंग प्राप्त हुई है।
🔶चीन जो कि वर्तमान में ग्रीनहाउस गैसों का सबसे बड़ा उत्सर्जक है, को इस सूचकांक में 33वाँ स्थान प्राप्त हुआ हैं|
0 comments:
Post a Comment