🔶भारत सरकार (कार्य आबंटन) नियम, 1961 के अंतर्गत गृह मंत्रालय के संघटक विभाग निम्नलिखित हैं:-
🔶आन्तरिक सुरक्षा विभाग: पुलिस, कानून और व्यवस्था तथा पुनर्वास संबंधी कार्य देखता है।
🔶राज्य विभाग: केन्द्र राज्य संबंधों, अंतर्राज्य संबंधों, संघ राज्य क्षेत्रों तथा स्वतंत्रता सेनानी पेंशन संबंधी मामले देखता है।
🔶गृह विभाग: राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति द्वारा कार्यभार ग्रहण करने संबंधी अधिसूचना, प्रधानमंत्री तथा अन्य मंत्रियों की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना आदि का कार्य देखता है।
🔶जम्मू एवं कश्मीर कार्य विभाग: जम्मू एवं कश्मीर राज्य से संबंधित सभी संवैधानिक उपबंधों तथा राज्य से संबंधित अन्य सभी मामलों को देखता है, सिवाय उन मामलों के जो विदेश मंत्रालय से संबंधित हैं।
🔶सीमा प्रबंधन विभाग: तटवर्ती सीमाओं सहित सीमा प्रबंधन का कार्य देखता है।
🔶राजभाषा विभाग: राजभाषा से संबंधित संविधान के उपबंधों तथा राजभाषा अधिनियम, 1963 के उपबंधों के कार्यान्वयन का कार्य देखता है
---------++++++-------+++++------------
🔷वल्लभभाई पटेल
🔷सी. राजगोपालाचारी
🔷कैलाश नाथ काटजू
🔷गोविंद बल्लभ पंत
🔷लाल बहादुर शास्त्री
🔷गुलजारीलाल नंदा
🔷यशवंतराव चव्हाण
🔷इंदिरा गांधी -27 जून 1970 -4 फरवरी 1973
🔷उमा शंकर दीक्षित
🔷कसु ब्रह्मानंद रेड्डी
🔷चरण सिंह
🔷मोरारजी देसाई
🔷हीराभाई एम. पटेल
🔷यशवंतराव चव्हा
🔷जैल सिंह
🔷आर वेंकटरामन
🔷प्रकाश चंद्र सेठ
🔷पीवी नरसिम्हा राव
🔷शंकरराव चव्हाण
🔷पीवी नरसिम्हा राव
🔷बूटा सिंह
🔷चंद्र शेख
🔷शंकरराव चव्हाण
🔷मुरली मनोहर जोशी
🔷मुरली मनोहर जोशी
🔷एचडी देवेगौड़ा
🔷इंद्रजीत गुप्ता
🔷लालकृष्ण आडवाणी
🔷शिवराज पाटिल
🔷पी. चिदंबरम
🔷सुशीलकुमार शिंदे
🔷राजनाथ सिंह
🔷अमित शाह
0 comments:
Post a Comment