Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

प्रवासी भारतीय दिवस


❇️ 9th January
   🛩Pravasi Bharatiya Divas 

🎊 भारत में हर दो साल में एक बार 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है। भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को याद करने के लिए नॉन रेजिडेंट इंडिया डे मनाया जाता है। 

🎊9 जनवरी 1915 को स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे, उसके बाद वर्ष 2003 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का फैसला किया।  

🎊थीम "आत्मनिर्भर भारत में योगदान" 

🎊साल 2003 में प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी।

🎊प्रवासी भारतीय विश्व बैंक ने 'माइग्रेशन एंड रेमिटेंस' नाम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अपने देश में विदेशी मुद्रा भेजने के मामले में भारतीय प्रवासी सबसे आगे हैं।

🎊 रिपोर्ट बताती है कि प्रवासी भारतीयों ने साल 2018 में 80 अरब डॉलर (57 हजार करोड़ रुपए) भारत भेजे।

🎊1990 में विदेश में रहने वाले भारतीयों की संख्या 90 लाख थी। यह अब बढ़कर 3.12 करोड़ तक पहुंच गई है।


❇️ 9th January

✈️ Pravasi Bharatiya Divas
      प्रवासी भारतीय दिवस

🔶 Every year on January 09, people in India observe Pravasi Bharatiya Divas (PBD) in order to mark the contribution of the Overseas Indian community in the development of India. 

🔶 The day signifies the return of Mahatma Gandhi, the greatest Pravasi, from South Africa in 1915. He then went on to lead the country in its freedom struggle.

🔶 PBD conventions take place every year since 2003. 
[ In2015, it was decided that PBD will be celebrated once every two years. ]

0 comments: