Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

मुद्रास्फीति पर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ।।

1- मुद्रा स्फीति के समय क्या होता है ?

कीमतों में वृद्धि
कीमतों में कमी
सामान्य कीमत स्तर में वृद्धि
सामान्य कीमत स्तर में कमी
उत्तर – सामान्य कीमत स्तर में वृद्धि

2- मुद्रा स्फीति में –

मुद्रा की क्रय शक्ति बढ़ती है
मुद्रा की क्रय शक्ति घटती है
मुद्रा की क्रय शक्ति स्थिर रहती है
इनमे से कोई नहीं
उत्तर – मुद्रा की क्रय शक्ति घटती है

3- मुद्रा स्फीति का वास्तविक माप निकला जाता है –

थोक मूल्य सूचकांक पर
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर
1&2 दोनों
इनमे से कोई नहीं
उत्तर – उभोक्ता मूल्य सूचकांक पर

4- मुद्रा स्फीति के आंकड़े किसके द्वारा जारी किये जाते है ?

NSSO
CSO
भारत सरकार
RBI
उत्तर- CSO( केंद्रीय सांख्यिकी संगठन )

5- मुद्रा स्फीति के आंकड़े कब जारी किये जाते है

प्रत्येक माह
प्रत्येक माह की 14 तारीख को
प्रत्येक सप्ताह
प्रत्येक वर्ष
उत्तर – प्रत्येक माह की 14 तारीख को

6- थोक मूल्य सूचकांक के लिए मुद्रा स्फीति का आधार वर्ष है ?

2004-5
2011-12
2014-15
2018-19
उत्तर – 2011-12

7- मुद्रा स्फीति को नियंत्रित करने हेतु कोनसा उपाय किया जाता है ?

मौद्रिक नीति
राजकोषीय नीति
A&B
इनमे से कोई नहीं
उत्तर – A&B दोनों

8- स्टैग फ्लेशन में क्या होता है ?

कीमतों में वृद्धि
बेरोजगारी में वृद्धि
A&B
इनमे से कोई नहीं
उतर – A&B दोनों

9- मुद्रा स्फीति को रोकने हेतु क्या किय जाता है ?

CRR- में वृद्धि
CLR- में वृद्धि
बैंक दर में वृद्धि
उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी

10- मुद्रा स्फीति के राजकोषीय उपाय के अंतर्गत निम्न में से क्या नहीं आता ?

प्रत्येक करो में वृद्धि
आधिक्य का बजट
सार्वजानिक व्यय में कमी
खुले बाजार की क्रियाये
उतर- खुले बाजार की क्रियाये

11- मुद्रा अपस्फीति क्या है ?

मुद्रा स्फीति का उपाय
जान बूझकर मुद्रा पूर्ति काम करना
A&B दोनों
इनमे से कोई नहीं
उत्तर – A&B दोनों

12- कर्मचारियों के महगाई भत्ते के निर्धारण का आधार है –

थोक मूल्य सूचकांक
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
A&B दोनों
इनमे से कोई नहीं
उत्तर – उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

13- मई 2019 तक भारत में कितनी बार विमुद्रीकरण किया गया है ?

1 बार
2 बार
3 बार
4 बार
उत्तर – 3 बार

14- मुद्रा स्फीति के कारण है –

मुद्रा का प्रसार
घाटे की वित्त व्यवस्था
इनपुट के मूल्यों मूल्यों में वृद्धि
उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी

15-राजकोषीय नीति का निर्माण किया जाता है –

RBI
भारत सरकार
CSO
NSSO
उत्तर – भारत सरकार

16- मुद्रा स्फीतिके समय खुले बाजार की क्रिया के अंतर्गत प्रतिभूतियों –

क्रय किया जायेगा
विक्रय किया जायेगा
A&B दोनों
इनमे से कोई नहीं
उत्तर – विक्रय किया जायेगा

17- जैप्लिंग मुद्रा स्फीति में –

कीमतों में तेजी से परन्तु लगातार वृद्धि
कीमतों में तेजी से परन्तु रुक रुक कर वृद्धि
कीमतों में तेजी से परंति लगातार वृद्धि
इनमे से कोई नहीं
उत्तर – कीमतों में तेजी से परन्तु रुक रुक कर वृद्धि

18- मांग प्रेरित मुद्रा स्फीति है –

मुद्रा में वृद्धि के कारण
कीमत में वृद्धि के कारण
मांग में वृद्धि से कीमत में वृद्धि
कोई नहीं
उत्तर – मांग में वृद्धि से कीमतों में वृद्धि

19- मुद्रा स्फीति परवर्ती है ?

अल्प कालीन
दीर्घ कालीन
मध्य कालीन
कोई नहीं
उत्तर – दीर्घ कालीन

20- उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष क्या है ?

2011-12
2012
2014
2018
उत्तर – 2018

21-थोक मूल्य सूचकांक में –

केवल वस्तुए शामिल होती है
केवल सेवाएं सम्मलित है
वस्तु व सेवा दोनों शामिल है
इनमे से कोई नहीं
उत्तर – केवल वस्तुए शामिल होती है

22- उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में सम्मलित है –

वस्तुएं
सेवाएं
वस्तुएं व् सेवाएं
इनमे से कोई नहीं
उत्तर – वस्तुए व् सेवाएं

23- अर्थव्यवस्था हेतु उत्पादन टॉनिक का काम करती है –

रेंगती मुद्रास्फीति
चलती मुद्रास्फीति
दौड़ती मुद्रास्फीति
सरपट दौड़ती मुद्रास्फीति
उत्तर – रेंगती मुद्रास्फीति

24- हाइपर व अत्यधिक तेज गति से मुद्रा स्फीति को को रोकने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त उपाय क्या है ?

करो में वृद्धि
विमुद्रीकरण
आधिक्य बजट
SLR- से
उत्तर – विमुद्रीकरण

25- मुद्रा स्फीति का क्या प्रभाव है ?

आर्थिक विषमता में वृद्धि
मुद्रा के क्रय शक्ति में कमी
कीमतों में निरंतर वृद्धि
उपरोक्त सभी
उत्तर – उरोक्त सभी

26- भारत में मुद्रा स्फीति का कौन सा स्वरूप पाया जाता है ?

सरंचनात्मक
मांग प्रेरित
लागत प्रेरित
स्टेग फ़्लोरा
उत्तर – संरचनात्मक

26– किसे प्लास्टिक मनी कहा जाता है ?

कागजी मुद्रा
क्रेडिट कार्ड
डिस्काउंट कूपन
शेयर
उत्तर – क्रेडिट कार्ड

27 – मुद्रा स्फीति के समय कर की दर में किस प्रकार के परिवर्तन करने चाहिए ?

वृद्धि करना
कमी करना
स्थिर रखना
पहले कमी फिर वृद्धि
उत्तर – वृद्धि करना

28 – मुद्रास्फीति को किसके द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है ?

निर्यात को बढ़ा कर
मुद्रा के प्रवाह को बढ़ा कर
सरकारी खर्च को बढ़ा कर
मुद्रा के प्रवाह को घटा कर
उत्तर – मुद्रा के प्रवाह को घटा कर

29 – वस्तु की मात्रा काम और धन की उपलब्धता अधिक हो तो निम्न में से कौन सी परिस्थिति उत्त्पन होगी ?

अवस्फीति
मुद्रास्फीति
मंदी
मुद्रा स्फीति जनित मंदी
उत्तर – मुद्रास्फीति

30 – तात्कालिक रूप से मुद्रास्फीति को रोकने के लिए निम्न में से किस विधि का उपयोग किया जाता है

वेतन में वृद्धि
धन के प्रवाह में कमी
कर में छूट
इनमे से कोई नहीं
उत्तर – धन के प्रवाह में वृद्धि

31- मुद्रास्फीति उत्पन्न होती है जब समग्र आपूर्ति –

समग्र मांग से अधिक हो
समग्र मांग से काम हो
समग्र मांग के बराबर हो
इनमे से कोई नहीं
उत्तर – समग्र मांग से काम है

32- सस्ती मुद्रा से क्या आशय है?

काम ब्याज दर
बचत का निम्न स्तर
आय का निम्न स्तर
काले धन की अधिकता
उत्तर – काम ब्याज दर

33- अपस्फीति एक स्फीति है जिसमे –

मुद्रा का मूल्य काम होता है
वस्तु का मूल्य बढ़ता है
मुद्रा का मूल्य बढ़ता है
मूल्य स्तर स्थिर रहता है
उत्तर – मुद्रा का मूल्य बढ़ता है

34- बढ़ती हुई मुद्रा स्फीति की दशा में कौन सा वर्ग हानि में नहीं रहता है ?

उपभोक्ता वर्ग
ऋण दाता वर्ग
व्यापारी वर्ग
पेंशन भोगी वर्ग
उत्तर – व्यापारी वर्ग

35 – मुद्रास्फीति की स्थिति में वस्तुओ की कीमतों पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

वस्तुओ की कीमते घट जाती है
पहले कीमते घटती है फिर बाद जाती है
कोई प्रभाव नहीं पड़ता
वस्तुओ की कीमते बढ़ जाती है
उत्तर – वस्तुओ की कीमते बढ़ जाती है

36 – जब अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति अधिक होती है तो अर्थव्यवस्था में मुद्रा की पूर्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

कोई फर्क नहीं पड़ता
मुद्रा की पूर्ति घट जाती है
मुद्रा की पूर्ति बढ़ जाती है
निम्न में से कोई नहीं
उत्तर – मुद्रा की पूर्ति बढ़ जाती है

37 – मुद्रा स्फीति की तुलमा डाकू से किसनने की है ?

प्रोफ़ेसर ब्रह्मानंद और वकील
प्रोफ़ेसर जगदीश भगवती
प्रोफ़ेसर कीन्स
अमत्र्य सेन और जे के मेहता 
उत्तर – प्रोफ़ेसर ब्रह्मानंद और वकील

38 – ”how to pay for money” पुस्तक किसने लिखी थी ?

अमत्र्य सेन 
एडमस्मिथ
प्रोफ़ेसर किंस
कार्ल मार्क्स
उत्तर – प्रोफ़ेसर किंस

39- निम्न में से कौन सा उपाय मुद्रा स्फीति को कम करने के के लिए अपनाया जाता है ?

बैंक रेट में कमी
रेपो रेट में कमी
सरकारी खर्च में कटौती
सरकारी खर्च में वृद्धि
उत्तर – सरकारी खर्च में कटौती

40- मुद्रा अस्फीति की धारणा किस थ्योरी के बिल्कुल विपरीत है ?

मुद्रा स्फीति
स्टैग फ्लेशन
मंदी
विस्फीति
उत्तर – मुद्रा स्फीति


41. मुद्रास्फीति वह अवस्था है जिसमें…………………………

(a) मुद्रा की कीमत घट जाती है

(b) मुद्रा की कीमत बढ़ जाती है

(c) मुद्रा की कीमत पहले बढ़ जाती है फिर कम हो जाती है

(d) मुद्रा की कीमत पहले कम होती है फिर बढ़ जाती है

उत्तर a

व्याख्या: मुद्रा की कीमत घट जाती है.

42. मुद्रास्फीति की स्थिति में वस्तुओं की कीमतों पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) वस्तुओं की कीमतें घट जातीं हैं

(b) वस्तुओं की कीमतें बढ़ जातीं हैं

(c) कोई प्रभाव नही पड़ता है.

(d) पहले कीमतें घटती हैं फिर बढ़ जातीं हैं

उत्तर b

व्याख्या: वस्तुओं की कीमतें बढ़ जातीं हैं.

43. जब अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति अधिक होती है तो अर्थव्यवस्था में मुद्रा की पूर्ती पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) कोई फर्क नही पड़ता है

(b) मुद्रा की पूर्ती घट जाती है

(c) मुद्रा की पूर्ती बढ़ जाती है

(d) निम्न में से कोई नही

उत्तर c

व्याख्या: मुद्रा की पूर्ती बढ़ जाती है.

44. बढ़ी हुई मुद्रास्फीति की दशा में निम्न में से कौन सा वर्ग हानि में नही रहता है?

(a) उपभोक्ता वर्ग

(b) ऋण दाता वर्ग

(c) पेंशनभोगी वर्ग

(d) व्यापारी वर्ग

उत्तर d

व्याख्या: व्यापारी वर्ग को वस्तुओं की अधिक कीमतें मिलने के कारण अधिक लाभ होता है.

45. स्टैग फ्लेशन किसे कहते हैं?

(a) अर्थव्यवस्था में ऐसी स्थिति जिसमे केवल मंदी मौजूद हो

(b) अर्थव्यवस्था में ऐसी स्थिति जिसमे स्फीति तथा मंदी दोनों एक साथ बनी रहें

(c) अर्थव्यवस्था में ऐसी स्थिति जिसमे बेरोजगारी अधिक हो

(d) b और c दोनों

उत्तर d

व्याख्या: b और c दोनों

46. मुद्रा स्फीति की तुलना डाकू से किसने की है?

(a) प्रोफेसर कीन्स

(b) प्रोफेसर जगदीश भगवती

(c) प्रोफेसर ब्रह्मानंद और वकील

(d) अमर्त्य सेन और जे के मेहता

उत्तर c

व्याख्या: प्रोफेसर ब्रह्मानंद और वकील ने मुद्रा स्फीति की तुलना ऐसे डाकू से की है जो कि अदृश्य रहता है.

47. “How to pay for Money” पुस्तक किसने लिखी थी?

(a) अमर्त्य सेन

(b) एडमस्मिथ

(c) कार्ल मार्क्स

(d) प्रोफेसर कीन्स

उत्तर d

व्याख्या: प्रोफेसर कीन्स

48. मुद्रा अवस्फीति (deflation) की धारणा किस थ्योरी के ठीक विपरीत है?

(a) स्टैग फ्लेशन

(b) मुद्रा स्फीति

(c) मंदी

(d) विस्फीति

उत्तर b

व्याख्या: मुद्रा स्फीति. जिस प्रकार मुद्रा स्फीति में चीजों के दाम बढ़ते हैं उसी प्रकार मुद्रा अवस्फीति में चीजों के मूल्यों में गिरावट आती है.

49. निम्न में से कौन सा उपाय मुद्रा स्फीति को कम करने के लिए अपनाया जाता है?

(a) बैंक रेट में कमी

(b) रेपो रेट में कमी  

(c) सरकारी खर्च में वृद्धि

(d) सरकारी खर्च में कटौती

उत्तर d

व्याख्या: सरकारी खर्च में कटौती करने से अर्थव्यवस्था में मुद्रा की पूर्ती कम हो जाती है जिसके कारण मुद्रा स्फीति में कमी आ जाती है.

50. भारत में थोक मूल्य (WPI) पर मुद्रा स्फीति मापने का आधार वर्ष क्या है?

(a) 2004-05

(b) 2001-02

(c) 2011-12

(d) 2014-15

उत्तर c

व्याख्या: महंगाई मापने के लिए नया आधार वर्ष 2011-12 है.
 ━━━━━━━ꕥ❈ꕥ❈ꕥ━━━━━ꕥ❈ꕥ❈ꕥ━━━━

0 comments: