1. किस बाजार में वस्तु विभेद पाया जाता है।
A. पूर्ण प्रतियोगिता
B. एकाधिकार
C. एकाधिकारी प्रतियोगिता
D. कोई नहीं
उत्तर -A. C. एकाधिकारी प्रतियोगिता
2. पूर्ण प्रतियोगिता में विक्रय लागते होती है ।
A. बहुत अधिक
B. बहुत कम
C. न के बराबर
D. शून्य
उत्तर - D. शून्य
3. किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है।
A. मांग द्वारा
B. पूर्ती द्वारा
C. दोनों द्वारा
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर- C. दोनों द्वारा
4. बाजार मूल्य संबंधित है।
A. अति अल्पकालीन मूल्य से
B. सामान्य मूल्य से
C. स्थिर मूल्य से
D. सभी से
उत्तर - A. अति अल्पकालीन मूल्य से
5. वस्तु के मूल्य को प्रभावित करती है।
A. कुल उपयोगिता
B. सीमांत उपयोगिता
C. दोनों
D. कोई नहीं
उत्तर- B. सीमांत उपयोगिता
6. पुर्ण प्रतियोगी बाजार में फर्म होती है।
A. कीमत ग्रहण करने वाली
B. कीमत निर्धारित करने वाली
C. दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर - A. कीमत ग्रहण करने वाली(प्राप्तकर्ता )
7. कीमत संतुलन तब समान रहता है जब
A. मांग में वृद्धि = पूर्ति में वृद्धि
B. मांग में वृद्धि > पूर्ति में वृद्धि
C. मांग में कमी < पूर्ती में वृद्धि
D. मांग में वृद्धि (X) पूर्ति वृद्धि
उत्तर - A. मांग में वृद्धि = पूर्ति में वृद्धि
8. जब बाजार मांग, बाजार पूर्ती से अधिक होती है तब स्थिति बनती है ।
A. पूर्ति के अतिरेक की
B. संतुलन के स्तर की
C. मांग के अतिरेक की
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर -C. मांग के अतिरेक की
9. उच्चतम निर्धारित कीमत है।
A. कीमत के ऊपरी सीमा
B. कीमत की निचली सीमा
C. उपर्युक्त दोनों
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- A. कीमत के ऊपरी सीमा
10. गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य कहलाता है ।
A. कीमत सीमा
B. कीमत तल
C. बाजार कीमत
D. सामने कीमत
उत्तर- B. कीमत तल
11. मांग वक्र
A. बायें को नीचे की ओर झुकता है ।
B. दाएं को ऊपर की ओर उठता है
C. एक सीधी रेखा होती है
D. दाएं को नीचे की ओर झुकता है।
उत्तर -D. दाएं को नीचे की ओर झुकता है।
12. मार्शल के अनुसार वस्तु की कीमत निर्धारण में
A. केवल मांग पक्षों आवश्यक है।
B. केवल पूर्ति पक्ष आवश्यक है
C. दोनों आवश्यक है
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर -C. दोनों आवश्यक है
13. प्रशासकीय कीमत है ।
A. कीमत सीमा
B. कीमत तल
C. उपर्युक्त दोनों
D. कोई नहीं
उत्तर- C. उपर्युक्त दोनों
14. अभिमांग देखने को मिलती है।
A. उच्चतम निर्धारित कीमत में
B. निम्नतम निर्धारित कीमत में
C. बाजार निर्धारित कीमत में
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर -A. उच्चतम निर्धारित कीमत में
15. कीमत सीमा तथा कीमत तल का निर्धारण करता है ।
A. उत्पादक
B. उपभोक्ता
C. न्यायालय
D. सरकार
उत्तर- D. सरकार
16. राशन की दुकान पर गेहूं की कीमत कहलाती है।
A. बाजार कीमत
B. कीमत सीमा
C. साम्य कीमत
D. कीमत तल
उत्तर- D. कीमत तल
17. किसके अनुसार किसी वस्तु की कीमत ,मांग और पूर्ति की शक्तियों द्वारा निर्धारित होती है।
A. जेवन्स
B. वालरस
C. मार्शल
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर -C. मार्शल
18. कीमत निर्धारण में समय तत्व का विचार किसने दिया है।
A. रिकार्डो
B. वायलस
C. मार्शल
D. जेके मेहता
उत्तर - C. मार्शल
19. आति अल्पकाल में पूर्ति होती है
A. पूर्णत: लोचदार
B. पूर्णत: बेलोचदार
C. लोचदार
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर -B. पूर्णत: बेलोचदार
20. एक फर्म का मांग वक्र पूर्ण लोचदार होता है।
A. पूर्ण प्रतियोगिता में
B. एक अधिकार में
C. एकाधिकारी प्रतियोगिता में
D. अल्पाधिकार में
उत्तर -A. पूर्ण प्रतियोगिता में
21. एक पूर्ण प्रतियोगी फर्म को निम्नलिखित का सामना करना पड़ता है ।
A. स्थिर कीमत
B. स्थिर औसत आगम
C. स्थिर सीमांत आगम
D. उपरोक्त सभी
उत्तर-D. उपरोक्त सभी
22. साधन कीमत निर्धारण के लिए निम्न में से कौन से घटक हैं ।
A. लगान
B. मजदूरी
C. ब्याज
D. उपर्युक्त सभी
उत्तर - D. उपर्युक्त सभी
राष्ट्रीय आय, सकल घरेलू उत्पाद और GNP से सम्बंधित प्रश्नोत्तर
21. कथन (A) :
भारतवर्ष में विनिवेश, अर्थव्यवस्था के उदारीकरण की प्रक्रिया का एक समाहित अंग है।
कारण (R) :
इससे प्राप्त आय को राज्य द्वारा घोषित नीति के अनुसार उपयोग में लाया जा रहा है।
सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट की सहायता से कीजिए :
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।
Answer – (c)
22. कथन (A) :
पिछले 15 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था ऊँची औसत सकल राष्ट्रीय उत्पाद वृद्धि पर पहुँच गयी है।
कारण (R) :
इस अवधि में बचत अनुपात में निरन्तर वृद्धि हुई है।
कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(c) A सही परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।
Answer – (b)
23. भारतीय अर्थव्यवस्था है
(a) अविकसित
(b) विकसित
(c) विकासशील
(d) पिछड़ी हुई
Answer – (c)
24. अवमूल्यन तब अधिक कारगर होता है जब
(a) कम हो
(b) विदेशों में निर्यात मांग की लोच अधिक हो
(c) आयात की लोच कम हो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer – (b)
25. भारत सरकार को सबसे अधिक आय मिलती है –
(a) सीमा शुल्क
(b) उत्पाद शुल्क
(c) आयकर
(d) निगम कर
Answer – (b)
26. राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाने वाली संस्था है –
(a) योजना आयोग
(b) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(c) वित्त आयोग
(d) राष्ट्रीय सैम्पुल सर्वे संगठन
Answer – (b)
27. सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) बराबर होता है
(a) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद + घिसावट
(b) प्रयोज्य आय
(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद + घिसावट व्यय
(d) सकल घरेलू उत्पाद + प्रत्यक्ष कर
Answer – (a)
28. राष्ट्रीय आय में दोहरी गणना का परिहार किया जाता है।
(a) सकल राष्ट्रीय उत्पाद की माप के लिये वर्धित मूल्य विधि का उपयोग करके
(b) वित्तीय अन्तरणों को अलग करके
(c) पहले से उत्पादित वस्तुओं के बाजार मूल्य को अलग करके
(d) उन वस्तुओं को छोड़ देने से जो कि बाजार विनियोग में नहीं आती हैं।
Answer – (a)
29. भारत में राष्ट्रीय आय का प्राक्कलन किया जाता है।
(a) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा (C.S.O.)
(b) योजना आयोग द्वारा
(c) भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा
(d) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन द्वारा
Answer – (a)
30. वह कर कौन-सा है, जिसको संघ सरकार लगाती और वसूल करती है किन्तु वसूल की गई राशि को राज्यों के साथ बाँटा जाता है
(a) सीमा कर
(b) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क
(c) भूमि और मकानों पर कर
(d) बिक्री कर
Answer – (a)
31. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की जाती है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) योजना आयोग
(c) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
Answer – (c)
32. भारत में राष्ट्रीय लेखा समंक (National Account Statistics) एकत्रित किए जाते हैं
(a) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO) द्वारा
(b) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (ISI) द्वारा
(c) योजना आयोग द्वारा
(d) फेडरेशन ऑफ इण्डियन चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इण्डस्ट्री (FICCI) द्वारा
Answer – (a)
33. राष्ट्रीय आय का सामान्य रूप से अर्थ हैः
(a) बाजार मूल्य पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(b) बाजार मूल्य पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(c) साधन लागत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
Answer – (d)
34. राष्ट्रीय आय –
(a) उत्पादन लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद है।
(b) बाजार मूल्य पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद है।
(c) बाजार मूल्य पर निवल देशीय उत्पाद है।
(d) उत्पादन लागत पर निवल देशीय उत्पाद है।
Answer – (a)
35. पद ‘राष्ट्रीय आय’ निरूपित करता है
(a) बाजार कीमतों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद, मूल्य ह्रास घटाकर, विदेश से प्राप्त निवल कारक आय जोड़कर
(b) बाजार कीमतों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद, मूल्य ह्रास घटाकर सकल राष्ट्रीय उत्पाद, मूल्य ह्रास और अप्रत्यक्ष करों को घटाकर, उपदान जोड़कर
(d) बाजार कीमतों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद, विदेश से प्राप्त निवल कारक आय घटाकर
Answer – (c)
36. किसी दी गई अवधि के लिए एक देश की राष्ट्रीय आय –
(a) कुल उपभोग और निवेश व्यय के योग के बराबर होगी।
(b) नागरिकों द्वारा उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य के बराबर होगी।
(c) सभी व्यक्तियों की वैयक्तिक आय के योग के बराबर होगी
(d) उत्पादित अन्तिम वस्तुओं और सेवाओं के मौद्रिक मूल्य के बराबर होगी
Answer – (d)
37. GNP और GDP में अन्तर है :
(a) शुद्ध विदेशी विनियोग का
(b) सकल विदेशी विनियोग का
(c) शुद्ध निर्यात का
(d) विदेशों से शुद्ध साधन आय का
Answer – (d)
38. “हिन्दू-वृद्धि दर” का सम्बन्ध निम्नलिखित अर्थशार्थी से है
(a) राजकृष्णा
(b) जे.एन. भगवती
(c) टी.एन. भगवती
(d) ए.के. सेन
Answer – (a)
39. राष्ट्रीय आय समिति की नियुक्ति कब हुई
(a) 1950
(b) 1949
(c) 1951
(d) 1952
Answer – (b)
40. उपादान लागत पर राष्ट्रीय उत्पाद किस के बराबर होता है?
(a) बाजार कीमतों पर राष्ट्रीय उत्पाद-अप्रत्यक्ष कर + उपदान
(b) घरेलु उत्पाद+विदेशों से निवल उपादान आय
(c) सकल घरेलू उत्पाद-मूल्यह्रास
(d) बाजार कीमतों पर राष्ट्रीय उत्पाद + अप्रत्यक्ष कर + उपदान
Answer – (a)
0 comments:
Post a Comment