✓ इस प्रजाति की खोज 2015 में दक्षिणी- पूर्वी तिब्बत में मोडोग क्षेत्र के चीनी वैज्ञानिकों के एक समूह द्वारा की गई थी।
✓वाइट चीकड मकांक, इस क्षेत्र में पाए जाने वाले अन्य मकांक से अलग है, और इस खोज से पहले भारत में इसके अस्तित्व का पता नहीं था
✓यह दक्षिण पूर्व एशिया में खोजा गया अंतिम स्तनपायी है, और बता दे कि सफेद गाल वाले मकांक को अभी तक भारत के वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि अब तक भारत में इसकी मौजूदगी ज्ञात नहीं थी
✓ जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों ने देश में एक नई स्तनपाई प्रजाति की खोज की है ये है- वाइट चीकड पीकॉक
✓ भारतीय वैज्ञानिकों ने मध्य अरुणाचल प्रदेश के अंजां (Anjaw) सुदूर जिले में इसकी उपस्थिति की खोज की है और यह खोज "अंतरराष्ट्रीय जनरल "एनिमल्स जीन"(Animal Gene) में प्रकाशित हुई है
✓ यह खोज हिमालय की जैव विविधता की खोज करने और क्षेत्र में बड़ी खतरे वाली प्रजातियों तथा अरुणाचल मकांक पर एक अध्ययन के दौरान आकस्मिक रूप से हुई।
✓ ZSI के वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस नवीनतम खोज के बाद भारत में स्तनपाई जीवों की संख्या 437 से 438 तक हो गई है, और गौरवलब है कि अरुणाचल मकांक और वाइट चीकड मकॉक दोनों पूर्वी हिमालय में एक ही जीव विविधता वाले हॉटस्पॉट में मौजूद है
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.