Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

बाल मनोविज्ञान विशेष महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ।।

प्रश्‍न 1 – बालक के विकास की दशा कैसी होती है।
उत्‍तर – सिर से पैर की ओर 
( इसे केन्‍द्र से बाहर की ओर )
( सामान्‍य से विशिष्‍ट की ) 

प्रश्‍न 2 – विश्‍लेषणात्‍मक मनोविज्ञान के जनक कौन है।
उत्‍तर – सिगमंंडफ्रायड

प्रश्‍न 3 – तूफान की अवस्‍था किसे कहा जाता है।
उत्‍तर – किशोर अवस्‍था को

प्रश्‍न 4 – किशोर अवस्‍था को तूफान अवस्‍था किसने कहां ।
उत्‍तर – स्‍टेनले हाल

प्रश्‍न 5 – नैतिक विकास का सिद्धान्‍त किसने दिया।
उत्‍तर – कोहलवर्ग ने

प्रश्‍न 6 – मूल प्रवृत्ति का सिद्धान्‍त किसने दिया।
उत्‍तर – मैकडूगल ( 14 मूल प्रवृतियां बताई )

प्रश्‍न 7 – संवेग क्‍या है
उत्‍तर – मन की उत्‍तेजित दशा को संवेग कहते है
जैसे – क्रोध , खुशी

प्रश्‍न 8 – व्‍यक्तित्‍व का स्‍व: सिद्धान्‍त किसने दिया।
उत्‍तर – कार्लरोजर ने

प्रश्‍न 9 – सीखने का सिद्धान्‍त किसने दिया।
उत्‍तर – थार्नडाइक ने

प्रश्‍न 10 – खेल पद्धत्ति के जनक कौन है।
उत्‍तर – किल पैट्रिक 

प्रश्‍न 11 – ह्यूरिस्टिक पद्धत्ति के जनक कौन है।
उत्‍तर – आर्म स्‍ट्रांग

प्रश्‍न 12 – प्रोजक्‍ट पद्धत्ति के जनक कौन है।
उत्‍तर – जॉनडेवी

प्रश्‍न 13 – अस्‍थाई मानव दांत कितने होते है।
उत्‍तर – 20

प्रश्‍न 14 – शिशु के मस्तिष्‍क का वजन कितना होता है।
उत्‍तर – लगभग 350 ग्राम

प्रश्‍न 15 – मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का वजन कितना होता है।
उत्‍तर – लगभग 1400 ग्राम 

प्रश्‍न 16 – जीनप्‍याजे ने जिनेवा मे किसकी स्‍थापना की ।
उत्‍तर – लेवोरट्री स्‍कूल की स्‍थापना की जिसमें उन्‍होनें मनोविज्ञान के कई प्रयोग किये ।

प्रश्‍न 17 – जीनप्‍याजे के द्वारा रचित पुस्‍तक का नाम क्‍या है।
उत्‍तर – द लैंग्वेज एण्‍ड थाट ऑफ द चाइल्‍ड
यह पुस्‍तक उन्‍होनें 1923 में लिखी थी।

प्रश्‍न 18 – जीनप्‍याजे ने संज्ञानात्‍मक विकास को ध्‍यान में रखते हुये बालक की कितनी अवस्‍था बतलाई ।
उत्‍तर – जीनप्‍याजे ने संज्ञानात्‍मक विकास को ध्‍यान में रखते हुये बालक की 4 अवस्‍था बतलाई ।

1.संवेदी गत्‍यात्‍मक अवस्‍था      
 ( जन्‍म से 2 वर्ष तक )
2. पूर्व संक्रियात्‍मक अवस्‍था          
 ( 2 से 7 वर्ष तक )
3. ठोस/मूर्त संक्रियात्‍मक अवस्‍था  
  ( 7 से 11 वर्ष तक )
4. औपचारिक संक्रियात्‍मक अवस्‍था
  ( 11 से 18 वर्ष तक )

प्रश्‍न 19 – संवेदी गत्‍यात्‍मक अवस्‍था को और किस नाम से जाना जाता हैा
उत्‍तर – इंद्रीयजन ज्ञान की अवस्‍था

प्रश्‍न 20 – अधिगम अन्‍तरण से क्‍या तात्‍पर्य है।
उत्‍तर –किसी पूर्व ज्ञान के आधार पर नये ज्ञान को सीखना ही अधिगम अन्‍तरण कहलाता है।
उदा. – साईकल चलाने वाला व्‍यक्ति स्‍कूटर चलाना जल्‍दी सीख जाता है।

प्रश्‍न 21 – अधिगम अन्‍तरण कितने प्रकार के होते है।
उत्‍तर – अधिगम अन्‍तरण तीन प्रकार के होते है।
1. धनात्‍मक अन्‍तरण
2. शून्‍य अन्‍तरण
3. ऋणात्‍मक अन्‍तरण

प्रश्‍न 22 – धनात्‍मक अन्‍तरण कितने प्रकार का होता है।
उत्‍तर – धनात्‍मक अन्‍तरण 3 प्रकार का होता है।
1. क्षैतिज समान्‍तर
2. उर्ध्‍व ( लम्‍बवत् )
3. द्विपार्शिवक

प्रश्‍न 23 – गणित सम्‍बन्‍धी विकार को क्‍या कहते है।
उत्‍तर – डिस्‍कैल्‍कुलिया।

प्रश्‍न 24 – पढने सम्‍बन्‍धी विकार को क्‍या कहते है।
उत्‍तर – डिस्‍लैक्सिया

प्रश्‍न 25 – लिखने सम्‍बन्‍धी विकार को क्‍या कहते है।
उत्‍तर – डिस्‍ग्राफिया


प्रश्‍न 26 - अपने छात्रों को दण्डित करने के लिए आप
उत्‍तर - सर्वप्रथम उन्‍हें समझायेंगे उसके उपरान्‍त उनके बारे में निर्णय लेंगे

प्रश्‍न 27 - जब आप कक्षा में शिक्षण करते हैं तो कक्षा में ------------- भी साथ साथ चलना चाहिए
उत्‍तर - अशाब्दिक विचार सम्‍प्रेषण

प्रश्‍न 28 - शिक्षण के समय विचार सम्‍प्रेषण द्रारा छात्रों पर प्रभाव डाला जा सकता है
उत्‍तर - मनोवैज्ञानिक

प्रश्‍न 29 - छात्रों में भाषा के उचित विेकास हेतु अधिक प्रभावशाली है
उत्‍तर - प्रोजैक्‍टर की

प्रश्‍न 29 - ज्ञानात्‍मक स्‍तर पर पढाते समय अध्‍यापक को पढाना चाहिए-
उत्‍तर - सरल और सुगमतापूर्वक

प्रश्‍न 30 - प्रयोगात्‍मक परीक्षाएं आयोजित करने का मुख्‍य उदेश्‍य है
उत्‍तर - अवलोकन और यथार्तता की कार्यकुशलता की जांच करना

--------------------------------------------------

0 comments: