Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

महत्त्वपूर्ण हिंदी साहित्य प्रश्नोत्तर

०1. ’तोडने ही होंगे मठ और गढ सब’ किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- मुक्तिबोध

०2. ’द्रुत झरो जगत के जीर्णपत्र’ पंक्ति के रचनाकार
कौन हैं?
उत्तर-------- सुमित्रानन्दन पन्त

०3. ’उत्तर प्रियदर्शी’किसकी गीति-नाट्य
रचना है?
उत्तर-------- अज्ञेय

०4. ’केसव कहि न जाइका कहिए! देखत तब
रचना बिचित्र अति,समुझि मनहि मन रहिए!’
किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- तुलसीदास

०5. ’रावरे रूपको रीति अनूप,
नयो नयो लागतज्यों ज्यों निहारिये’ -किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- घनानन्द

०6. प्रसिद्ध हिन्दी पत्रिका ’कल्पना’ कहॉं से प्रकाषित
होती थी?
उत्तर-------- हैदराबाद

०7. ’कोमल गांधार’ नाटकके रचनाकार कौन हैं?
उत्तर-------- शंकर शेष

०8. ’मुक्ति का रहस्य’नाटक किसकी कृति है?
उत्तर-------- लक्ष्मीनारायण मिश्र

०9. ’हिन्दी साहित्यका नया इतिहास’ के लेखक
कौन हैं?
उत्तर-------- बच्चन सिंह

०10. ’हिन्दी साहित्यका वैज्ञानिक इतिहास’
किसकी कृति है?
उत्तर-------- गणपतिचन्द्र गुप्त

०11. ’हिन्दी साहित्य का आलोचनात्मक
इतिहास’ के रचनाकार कौन हैं?
उत्तर-------- डॉ0 रामकुमार वर्मा

०12. ’हिन्दी साहित्य की संवेदना का विकास’
किसकी रचना है?
उत्तर-------
रामस्वरूप चतुर्वेदी

०13. ’कवि कुछ ऐसी तान सुनाओ जिससे उथल पुथल मच
जाए’ किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- बालकृष्ण शर्मा नवीन

०14. मध्यवाचार्य किस सम्प्रदाय के संस्थापक हैं?
उत्तर-------- द्वैतवाद

०15. किन रचनाकारों की भाषा को
संधाभाषा कहा गया?
उत्तर-------- बौद्ध-सिद्ध

०16. ’धिक् जीवन जो पाता ही आया विरोध
’ किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- निराला

०17. ’दुःखवा मैं कासे कहूँ मोरी सजनी’
किसकी कहानी है?
उत्तर-------- चतुरसेन शास्त्री
०18. ’मधुप गुनगुना कर कह जाता’ किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- जयशंकर प्रसाद

०19. ’मर्द साठे पर पाठे होते हैं।’ किसकी उक्ति है?
उत्तर-------- प्रेमचंद

०20. ’ये उपमान मैले हो गये हैं’ किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- अज्ञेय

०21. ’हम राज्य लिये मरते हैं’ किसकी काव्य-पंक्ति है?
उत्तर-------- मैथिलशरण गुप्त

०22. ’हिन्दी व्याकरण’ किसकी रचना है?
उत्तर-------- कामताप्रसाद गुरु

०23.’हिन्दी शब्दानुशासन’ किसने लिखा है?
उत्तर-------- किशोरीदासव्वाजपेयी

०24.’हिन्दी भाषा का उद्भव और विकास’ किसकी रचना है? 
उत्तर-------- उदय नारायण तिवारी

०25. ’देवीदीन’ मुंशी प्रेमचन्द के किस
उपन्यास का पात्र है?
उत्तर-------- गबन

०26. ’प्रैक्टिकल क्रिटिसिज्म’ किसका ग्रन्थ है?
उत्तर-------- रिचर्ड्स

०27. ’सेक्रेड वुड’ किसकी रचना है?
उत्तर-------- टी.एस. इलियट

०28. ’लिरिकल बैलेडस’ किसने लिखा है?
उत्तर-------- विलियम वर्ड्सवर्थ

०29. ’पोयटिक्स’ किसकी कृति है?
उत्तर-------- अरस्तू

०30. ’जात पांत पूछै नहिं कोई’ किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- रामानन्द

०31. ’प्रेम प्रेम ते होय प्रेम ते पारहिं पइए’ पंक्ति के
रचनाकार कौन हैं? 
उत्तर-------- सूरदास

०32. ’आधुनिक काल में गद्य का आविर्भाव सबसे प्रधान
घटना है’ किसका कथन है?
उत्तर-------- आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

०33. ’अब अभिव्यक्ति के सारे खतरे उठाने ही होंगे’
किसकी उक्ति है? 
उत्तर-------- मुक्तिबोध

०34. सबने भी अलग अलग संगीत सुना’ किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- अज्ञेय

०35. ’प्रिय के हाथ लगाये जागी, ऐसी मैं सो गई
अभागी’ किसकी उक्ति है?
उत्तर-------- निराला

०36. ’अंतिम अरण्य’ किसका उपन्यास है?
उत्तर-------- निर्मल वर्मा

०37. ’विश्वबाहु परशुराम’ किसका उपन्यास है?
उत्तर-------- विशम्भरनाथ उपाध्याय

०38. ’शीलवती’ सुरेन्द्र वर्मा के किस नाटक
की पात्र है? 
उत्तर-------- सूर्य की पहली किरण से सूर्य की अन्तिम किरण

०39. ’मानवमूल्य और साहित्य’ किसकी कृति है?
उत्तर-------- धर्मवीर भारती

०40. ’बिहारी सतसई’ नामक ग्रन्थ के रचयिता कौन हैं? 
उत्तर-------- पद्मसिंह शर्मा

०41. ’देव और बिहारी’ किसकी कृति है?
उत्तर-------- कृष्ण बिहारी मिश्र

०42. ’बिहारी और देव’ किसकी रचना है?
उत्तर-------- लाला भगवानदीन

०43. ’नैया बिच नदिया डूबति जाय’
किसकी उक्ति है?
उत्तर-------- कबीर

०44. ’माध्यम’ किस संस्थान की पत्रिका है?
उत्तर-------- हिन्दी साहित्य सम्मेलन

०45. इलाहाबाद सेप्रकाशित ’कादम्बिनी’
पत्रिका के प्रथम सम्पादक कौन थे?
उत्तर-------- बालकृष्ण राव

०46. ’पासंग’ नामक कहानी संग्रह के रचनाकार
कौन हैं?
उत्तर-------- मेहरुन्निसा परवेज

०47. ’जंगल का जादू तिल तिल’ नामक कहानी संग्रह
के रचनाकार कौन हैं?
उत्तर-------- प्रत्यक्षा

०48. ’दुक्खम सुक्खम’ उपन्यास की लेखिका कौन
हैं? 
उत्तर-------- ममता कालिया

०49. ’संसद से सडक तक’ कविता संग्रह के रचनाकार
कौन हैं?
उत्तर-------- धूमिल
─⊱━•┄┄•◆𖣥 ◆─⊱━•┄┄•◆𖣥 ◆─⊱━•┄┄•◆𖣥 

0 comments: