Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

भूगोल - भारत के प्रमुख पठार

✍️ दक्कन का पठार भारत में सबसे बड़ा पठार है। इसके अंतर्गत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश राज्यों के भू-भाग आते हैं। गोदावरी नदी दक्कन के पठार को दो भागों में विभक्त कर देती है – तेलंगाना पठार और कर्नाटक पठार।

✍️ दक्कन का पठार एक त्रिभुजाकार भू-भाग है, जो नर्मदा नदी के दक्षिण मे स्थित है। इसके उत्तर में चौड़े आधार पर सतपुड़ा की श्रृंखला है, जबकि महादेव, कैमूर तथा मैकाल श्रृंखला इसके पूर्वी विस्तार को प्रदर्शित करती है।

✍️ प्रायद्वीपीय भारत की चट्टानों की उत्पत्ति लगभग 3600 मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी। कार्बोनीफेरस युग के पहले यह गोंडवानालैंड का एक भाग था।

✍️ कार्बोनीफेरस युग के दौरान दामोदर, सोन, महानदी और गोदावरी बेसिन मे कोयले का निर्माण हुआ, जबकि क्रिटैशियस युग के दौरान अत्यधिक ज्वालामुखी उद्गार से दक्कन ट्रैप का निर्माण हुआ।   

✍️ दक्कन ट्रैप का निर्माण लगभग 146 मिलियन वर्ष पूर्व हुआ। प्रायद्वीपीय पठार में चौड़ी, छिछली घाटियां एवं गोलाकार पहाड़ियां है। इस पठार के दो मुख्य़ भाग हैं – मध्य उच्च भूमि तथा दक्कन का पठार।

✍️ नर्मदा नदी के उत्तर में स्थित मालवा के पठार के अधिकतर भागों को मध्य उच्च भूमि नाम से जाना जाता है। मध्य उच्च भूमि पश्चिम में चौड़ी परंतु पूर्व में संकीर्ण हैं।

✍️ मध्य उच्च भूमि के पूर्वी विस्तार को स्थानीय रुप से बुंदेलखंड तथा बघेलखंड के नाम से जाना जाता है।

✍️ दामोदर नदी द्वारा अपवाहित छोटानागपुर पठार मध्य उच्च भूमि का भाग है। यह पठार मुख्यतः झारखंड में, छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में विस्तृत है. 

✍️ दक्कन ट्रैप में काली मृदा पाई जाती है, जिसका निर्माण बेसाल्ट लावा के अपक्षय/अपरदन के फलस्वरुप हुआ है।

✍️ अरावली की पहाड़ियां प्रायद्वीपीय पठार के उत्तर पश्चिमी किनारे पर स्थित है। ये बहुत अधिक खंडित एवं अपरदित पहाड़ियां हैं। प्रायद्वीपीय पठार का एक भाग उत्तर-पूर्व में पाया जाता है इसे स्थानीय रुप से मेघालय पठार, कार्बी आंमलोंग पठार तथा उत्तर कचार पहाड़ी के नाम से जाना जाता है। यह भ्रंशन के कारण प्रायद्वीपीय भाग से माल्दा गैप द्वारा पृथक हो गया है। मेघालय पठार में तीन महत्वपूर्ण पहाड़ियाँ गारो खासी तथा जयंतिया हैं।

✍️ दंडकारण्य क्षेत्र ओड़िशा (कोरापुट और कालाहांडी जिला), छत्तीसगढ़ (बस्तर जिला) और आंध्र प्रदेश (विशाखापत्तनम और श्री काकुलम जिलों) के 89078 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला हुआ है। 

✍ खड़गपुर पहाड़ियां धारवाड़ क्रम की हैं, जबकि रोहतास पठार विंध्यन क्रम का, उत्तर-पश्चिम पहाड़ियां तृतीयक क्रम की तथा उत्तर गंगा मैदान नवीनतम है।

Geography - Major Plateaus of India

✍️ The Deccan Plateau is the largest plateau in India. It covers the territories of the states of Maharashtra, Madhya Pradesh, Gujarat, Karnataka and Andhra Pradesh. The Godavari river divides the Deccan plateau into two parts – the Telangana plateau and the Karnataka plateau.

✍️ The Deccan Plateau is a triangular tract of land, situated to the south of the Narmada River. To its north is the Satpura range on a broad base, while the Mahadev, Kaimur and Maikal ranges represent its eastern extension.

✍️ The rocks of peninsular India originated about 3600 million years ago. Before the Carboniferous era, it was a part of Gondwanaland.

✍️ Coal was formed in the Damodar, Son, Mahanadi and Godavari basins during the Carboniferous era, while the Deccan Trap was formed by extreme volcanic eruptions during the Cretaceous era.

✍️ The Deccan Trap was formed about 146 million years ago. The peninsular plateau has broad, shallow valleys and circular hills. There are two main parts of this plateau – the middle highlands and the Deccan plateau.

✍️ Most of the Malwa plateau north of the Narmada River is known as the Middle Highlands. The middle highlands are broad in the west but narrow in the east.

✍️ The eastern extension of the Middle Highlands is locally known as Bundelkhand and Baghelkhand.

✍️ Chotanagpur plateau, drained by the Damodar river, is part of the middle highlands. This plateau extends mainly in Jharkhand, northern part of Chhattisgarh and Purulia district of West Bengal.

✍️ Black soil is found in the Deccan Trap, which is formed as a result of weathering/erosion of basalt lava.

✍️ The Aravalli hills lie on the north-western edge of the peninsular plateau. These are highly fragmented and eroded hills. A part of the Peninsular Plateau is found in the north-east, it is locally known as Meghalaya Plateau, Karbi Amlong Plateau and North Cachar Hill. It is separated from the peninsular part by the Malda Gap due to a fault. The three important hills in the Meghalaya Plateau are Garo Khasi and Jaintia.

✍️ The Dandakaranya region is spread over an area of 89078 sq km in Odisha (Koraput and Kalahandi districts), Chhattisgarh (Bastar district) and Andhra Pradesh (Visakhapatnam and Sri Kakulam districts).

✍️ Kharagpur hills are of Dharwar order, while Rohtas plateau is of Vindhyan order, North-West hills of Tertiary order and Uttar Ganga plain is the latest.

0 comments: