Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

मध्यकालीन इतिहास – फिरोज तुगलक से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य ।।

✍️ फिरोज तुगलक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (शोहरत-ए-आम) की भी स्थापना किया। 

✍️ फिरोज ने अपने भाई जौना खाँ की याद में 1359 -60 ई0 में गोमती नदी के किनारे जौनपुर की स्थापना की । 

✍️ फिरोज तुगलक के पास सर्वाधिक गुलाम थे जिनकी कुल संख्या 1,80,000 थी । 

✍️ सर्वप्रथम फिरोज ने ही रोजगार विभाग की स्थापना की थी। 

✍️ फिरोज तुगलक दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान था जिसने वृद्धावस्था पेंशन हेतु दीवान-ए-इश्तिहाक (पेन्शन विभाग), शोहरत-ए-आम (सार्वजनिक निर्माण विभाग) दीवान-ए-खैरात, दीवान-ए-बंदगान(दास विभाग) एवं बेरोजगारों के लिए रोजगार ब्यूरो की स्थापना किया। 

✍️ फिरोज तुगलक के शासन काल में प्रचलित कुल करों की संख्या 5 थी( 4 इस्लामिक कर तथा जजिया कर)। 

✍️ फिरोज ने लोक शिकायतों के निवारण के लिए एक अलग विभाग दीवान –ए- रिसालत का गठन किया।

✍️ फिक-ए-फिरोजशाही के नाम से फिरोज तुगलक ने फारसी भाषा में इस्लामी कानूनों का संग्रह तैयार करवाया वहीं औरंगजेब ने अरबी भाषा में फतहा-ए-आलमगिरी जो कि इस्लामी कानूनों का संग्रह भी तैयार करवाया। 

✍️ फिरोजशाह तुगलक ने अनेक मंदिरों को तोड़ा एवं मरम्मत पर पाबन्दी लगा दी थी। 

✍️ Feroze Tughlaq also established the Public Works Department (Shorat-e-Aam).

✍️ Firoz founded Jaunpur on the banks of the Gomti River in 1359 -60 AD in memory of his brother Jauna Khan.

✍️ Feroze Tughlaq had the highest number of slaves with once the total number reached 1,80,000. 

✍️ It was Feroz who first established the employment department.

✍️ Firoz Tughlaq was the first Sultan of Delhi Sultanate to give old age pension under Diwan-i-Ishtihaq (Pension Department), Shohrat-e-Aam (Department of Public Works) Diwan-i-Khairat, Diwan-e-Bandagan (Slave Department) .

✍️ Total number of taxes prevalent during the rule of Feroze Tughlaq was 5 (4 Islamic taxes + Jaziya).

✍️ Feroze set up a separate department, Diwan-i-Risalat, for redressal of public grievances.

✍️ Firoz Tughlaq issued collection of Islamic laws in Persian language in the name of Fik-e-Firozshahi while Aurangzeb got Fataha-e-Alamgiri published in Arabic language which also got the collection of Islamic laws.

✍️ FirozshahTughlaq had demolished many temples and also imposed a ban on their repair works.

0 comments: