✍️ मथुरा स्तम्भ लेख — यह चन्द्रगुप्त द्वितीय का पहला अभिलेख है।
✍️ उदयगिरी गुहालेख — यह उदयगिरी का पहला गुहालेख है। इसे कनिंघम ने खोजा था।
✍️ साँची लेख — यह चन्द्रगुप्त द्वितीय के सेनापति आम्रकार्द्धव का है जोकि बौद्ध था और सुकुली क्षेत्र के निवासी उनदान का पुत्र था।
✍️ मेहरौली लौह स्तम्भलेख — सर्वप्रथम जेम्स प्रिंसेप ने इस लेख को प्रकाशित किया था। वर्तमान में यह दिल्ली के मेहरौली में कुतुबमीनार के पास है।
✍️ गढ़वा लेख — गुप्त संवत में चन्द्रगुप्त द्वितीय ने निर्गत किया था। इसमें चन्द्रगुप्त का नाम तो नहीं दिया गया है परन्तु उसकी उपाधियाँ परमभागवत एवं महाराजधिराज दी गयी हैं।
Inscriptions of Chandragupta Vikramaditya
✍️ Mathura Pillar Inscription — This is the first inscription of Chandragupta II.
✍️ Udaigiri cave inscriptions — This is the first inscription of Udaigiri. It was discovered by Cunningham.
✍️ Sanchi Inscription — It belongs to Amrakardhava, the commander of Chandragupta II, who was a Buddhist and was the son of Undan, a resident of the Sukuli region.
✍️ Mehrauli Iron Pillar — This inscription was first published by James Prinsep. Presently it is near Qutub Minar in Mehrauli, Delhi.
✍️ Garhwa Inscription — Chandragupta II issued in the Gupta era. In this, the name of Chandragupta is not given, but his titles have been given as Param Bhagwat and Maharajadhiraj.
#History
0 comments:
Post a Comment