Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

द्वितीय गोलमेज सम्मेलन ।।

✍️ इंडियन लिबरल पार्टी के सदस्य जैसेकि तेज बहादुर सप्रू, सी. वाई. चिंतामणि और श्रीनिवास शास्त्री ने गांधी से वायसराय से बात करने की अपील की। गांधी और इरविन एक समझौते पर पहुँचे जिसे गांधी-इरविन समझौता (दिल्ली संधि) कहा जाने लगा।

✍️ दूसरा गोलमेज सम्मेलन लंदन में 7 सितंबर, 1931 से 1 दिसंबर, 1931 तक आयोजित किया गया था।

✍️ महात्मा गांधी ने कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लिया (मौलाना अबुल कलाम आजाद और जवाहर लाल नेहरू ने भाग नहीं लिया था), इनके अलावा सरोजिनी नायडू तथा मदन मोहन मालवीय ने भी इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। एनी बेसेंट ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया था। 

✍️ गांधी जी एस. एस. राजपूताना नामक जलपोत से लंदन पहुंचे तथा वे लंदन के किंग्सले हॉल में ठहरे थे। गतिरोधों के कारण सम्मेलन 1 दिसंबर को समाप्त घोषित कर दिया गया एवं गांधी जी को लंदन से खाली हाथ वापस आना पड़ा। स्वदेश पहुंचने पर गांधी जी ने कहा – “यह सच है कि मैं खाली हाथ लौटा हूं किंतु मुझे संतोष है कि जो ध्वज मुझे सौंपा गया था, उसे नीचे नहीं होने दिया और उसके सम्मान के साथ समझौता नहीं किया।” 

✍️ द्वितीय गोलमेज सम्मेलन सांप्रदायिक समस्या पर विवाद के कारण पूरी तरह असफल रहा। दलित नेता भीमराव अंबेडकर ने दलितों के लिए पृथक निर्वाचन मंडल की मांग की जिसे गांधी जी ने अस्वीकार कर दिया। डॉ भीमराव अंबेडकर (बी.आर. अंबेडकर) तीनों गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने वाले भारतीय प्रतिनिधि थे।

Second Round Table Conference

✍️ Members of the Indian Liberal Party such as Tej Bahadur Sapru, C.Y. Chintamani and Srinivasa Sastri appealed to Gandhi to talk with the Viceroy. Gandhi and Irwin reached a compromise which came to be known as the Gandhi-Irwin Pact (the Delhi Pact). 

✍️ The second Round Table Conference was held in London from September 7, 1931 to December 1, 1931. The Indian National Congress nominated Mahatma Gandhi as its sole representative. A. Rangaswami Iyengar and Madan Mohan Malaviya were also there.

✍️ Mahatma Gandhi participated as the sole representative of the Congress (Jawaharlal and Maulana Abul Kalam Azad were absent), Sarojini Naidu and Madan Mohan Malaviya also attended this conference. Annie Besant also attended the conference.

✍️ Gandhiji travelled to London on S.S Rajputana ship and stayed at Kingsley Hall in London. Due to protests, the Second Round Table Conference ended on 1st December and Gandhiji returned without any gains. After returning Gandhiji said, “It is true that I returned bare handed but I am content that the Flag I had been handed would never be let down by me and I would never be comprise with the honour of that flag”. 

✍️ Second Round Table Conference was totally unsuccessful due to communal issues. B.R. Ambedkar was demanding separated electorate for Dalits which was not acceptable to Gandhiji. B.R. Ambedkar was the only Indian to take part in all three Round Table Conference.

0 comments: