Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

प्रथम गोलमेज सम्मेलन ।।

✍️ पहला गोलमेज सम्मेलन नवंबर 1930 और जनवरी 1931 के बीच लंदन में आयोजित किया गया था। यह आधिकारिक तौर पर किंग जॉर्ज पंचम द्वारा 12 नवंबर, 1930 को शुरु किया गया था और इसकी अध्यक्षता रामसे मैकडोनाल्ड ने की थी।

✍️ 27 मई 1930 को साइमन कमीशन की रिपोर्ट प्रकाशित हुई। राजनीतिक संगठनों ने कमीशन की सिफारिशों को अस्वीकार कर दिया। उस समय कांग्रेस के प्रमुख नेता जेल में थे। इस सम्मेलन में 89 भारतीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया किंतु कांग्रेस ने इसमें भाग नहीं लिया। इस सम्मेलन में भाग लेने वालों में प्रमुख थे- तेजबहादुर सप्रू, श्रीनिवास शास्त्री, मुहम्मद अली, मुहम्मद शफी, आगा खां, फजलुल हक, मुहम्मद अली जिन्ना, होमी मोदी, एम. आर. जयकर, मुंजे, भीमराव अंबेडकर तथा सुंदर सिंह मजीठिया आदि। 

✍️ इस सम्मेलन में ईसाइयों का प्रतिनिधित्व के.टी. पाल ने किया था। इस सम्मेलन का उद्घाटन ब्रिटिश सम्राट ने किया तथा अध्यक्षता ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जे मैक्डोनाल्ड ने की थी। 

✍️ प्रथम गोलमेज सम्मेलन में डॉ. अम्बेडकर ने दलित वर्ग के लिए अलग निर्वाचक मंडल की मांग रखी थी।

First Round Table Conference

✍️ The first Round Table Conference was held in London between November 1930 and January 1931. It was officially launched by King George V on 12 November, 1930 and presided over by Ramsay Macdonald.

✍️ Report of Simon Commission was published on 27 May, 1930. Political organization had refused the recommendations of Commission. Main leaders of Congress were in jails. British Government organized 1st Round Table Conference was organised on November 12, 1930 in London in the environment fully of frustration and dissatisfaction. 89 Indian representative members participated in 1st Round Table Conference, but Congress did not participate. Main participants of 1st Round Table Conference were: Tejbahadur Sapru, Srinivas Shastri, Muhammad Ali, Muhammad Shafi, Agha Khan, Fazlul Haq, Muhammad Ali Jinnah, Homi Modi, M.R. Jaykar, Munje, Bhimrao Ambedkar and Sundar Singh Majithia etc.

✍️ Congress did not participate in 1st Round Table Conference at St. James Palace (London), in 1930. K.T. Paul represented Indian Christians in the Conference. 

✍️ First Round Table Conference was inaugurated officially by British King George V and chaired by the British Prime Minister, Ramsay McDonald.

0 comments: