💐साकेत के किस सर्ग में उर्मिला सरयू को सम्बोधित करती हैं- दसवें सर्ग में
💐रामचरित मानस में चित्रकूट की घटना किस कांड में है- अयोध्याकाण्ड
💐आकुली-क़िलात किस ग्रन्थ के पात्र हैं - कामायनी
💐मैथलीशरण गुप्त ने द्विवेदी जी संरक्षण में किस शैली की निर्मिति की- सरस्वती शैली
💐महामना मदन मोहन मालवीय के आग्रह पर किस साहित्यकार ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ओरियंटल कॉलेज में प्राचार्य का पद ग्रहण किया- चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
💐'समालोचक' पत्र कब और कहां से निकला- 1903, जयपुर
💐"सन्दर्भण कला का कविता में सार्थक प्रयोग तुलसीदास ने किया है और निबंधों में गुलेरी जी और हज़ारीप्रसाद द्विवेदी" यह कथन किस आलोचक का है- बच्चन सिंह
💐"कविता करने में, हमारी समझ में, अलंकारों को बलात लाने का प्रयत्न न करना चाहिए" कथन किसका है- महावीर प्रसाद द्विवेदी
💐"नवीन भावों की ईंटों से कुटी हुई पक्की सड़क है-यह है आधुनिक साहित्य। इस पर रुढ़िवाद की बूढ़ी गाय को दौड़ाना सम्भव नहीं है" कथन किस आलोचक का है- रामविलास शर्मा
💐"कविता तो स्वच्छन्दता के बिना उत्तम बन ही नहीं सकती" कथन है- मिश्रबन्धु
💐श्री शारदा पत्रिका कहां से प्रकाशित होती थी- जबलपुर
0 comments:
Post a Comment