इंडिया v/s भारत


18 सितंबर 1949 ( 74 साल पहले) को संविधान सभा की बैठक में बहस हुई थी कि देश का नाम भारत हो या इंडिया।

✔️1949 को संविधानसभा में एच डी कामथ ने देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत या भारतवर्ष करने का संशोधन प्रस्ताव पेश किया इस पर बहस हुई हालांकि वोटिंग के बाद संशोधन प्रस्ताव 38 के मुकाबले 51 मत से गिर गया था। इण्डिया अर्थात भारत राज्यों का संघ नाम संविधान में दर्ज हो गया था ,जिनका उल्लेख अनुच्छेद 1 में है।


• ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार इंडिया देट इज भारत की शब्दावली बदलने जा रही है (अनुच्छेद 368 के तहत्)
हाल ही में इसके दो मामले सामने आए है➖

 • जी 20 समिट के मेहमानों को 9 सितंबर के रात्रि भोजन के लिए राष्ट्रपति भवन में आमंत्रण में 'राष्ट्रपति को प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया।

प्रधानमंत्री की आशियान समिट के लिए 7 सितंबर 2023 इंडोनेशिया की यात्रा के फंक्शन नोट में उन्हें द प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत संबोधित किया गया।

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.