Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

उपन्यास स्पेशल तथ्य ।।

1.रांगेय राघव ने अपने किस उपन्यास में राष्ट्रीय विभाजन के फलस्वरुप सिंधु घाटी की भूमि में आए बदलाव का चित्रण किया है----- मुर्दों का टीला

2. किस उपन्यासकार ने बुंदेलखंड की ऐतिहासिक सामाजिक पृष्ठभूमि को आधार बनाकर उपन्यास लिखे--- वृंदावनलाल वर्मा

3. राही मासूम रजा कृत कौन सा उपन्यास देश में इमरजेंसी के दुखद और भयावह दौर पर केंद्रित है--- कटरा बी आरज़ू

4. पत्रात्मक शैली में लिखा गया हिंदी का पहला उपन्यास है-- चंद हसीनों के खतूत

5. नटो की जिंदगी को उजागर करने वाला रांगेय राघव का आंचलिक उपन्यास है ---कब तक पुकारूं

6. डॉक्टर हजारी प्रसाद द्विवेदी ने हिंदी का प्रथम उपन्यास किसे माना है---- भारतेंदु के 'पूर्ण प्रकाश और चंद्र प्रभा' को

7. राही मासूम रजा कृत उपन्यास आधा गांव में गाजीपुर जिले के किस गांव के मुसलमानों की कथा है--- गंगोली गाँव

8. 'अनामदास का पोथा' किस उपनिषद की कथा पर आधारित है--- छांदोग्य उपनिषद

9. भीष्म साहनी कृत तमस उपन्यास है---- विभाजन के समय सांप्रदायिक दंगों को लेकर लिखा गया उपन्यास

10.. जालपा और रतन प्रेमचन्द कृत किस उपन्यास के पात्र है-- गबन
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱

0 comments: