2. किस उपन्यासकार ने बुंदेलखंड की ऐतिहासिक सामाजिक पृष्ठभूमि को आधार बनाकर उपन्यास लिखे--- वृंदावनलाल वर्मा
3. राही मासूम रजा कृत कौन सा उपन्यास देश में इमरजेंसी के दुखद और भयावह दौर पर केंद्रित है--- कटरा बी आरज़ू
4. पत्रात्मक शैली में लिखा गया हिंदी का पहला उपन्यास है-- चंद हसीनों के खतूत
5. नटो की जिंदगी को उजागर करने वाला रांगेय राघव का आंचलिक उपन्यास है ---कब तक पुकारूं
6. डॉक्टर हजारी प्रसाद द्विवेदी ने हिंदी का प्रथम उपन्यास किसे माना है---- भारतेंदु के 'पूर्ण प्रकाश और चंद्र प्रभा' को
7. राही मासूम रजा कृत उपन्यास आधा गांव में गाजीपुर जिले के किस गांव के मुसलमानों की कथा है--- गंगोली गाँव
8. 'अनामदास का पोथा' किस उपनिषद की कथा पर आधारित है--- छांदोग्य उपनिषद
9. भीष्म साहनी कृत तमस उपन्यास है---- विभाजन के समय सांप्रदायिक दंगों को लेकर लिखा गया उपन्यास
10.. जालपा और रतन प्रेमचन्द कृत किस उपन्यास के पात्र है-- गबन
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
0 comments:
Post a Comment