Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

Sᴜᴘᴇʀғᴀsᴛ Oɴᴇ Lɪɴᴇʀ

(1)"नीहार"की भूमिका किसने लिखी और इसमें कुल कितनी कविताएं है?
उत्तर:----हरिऔध जी ने लिखी 1924 से 1928 के मध्य लिखे 40 कविताओं के आंदर 47 गीत है ।

(2)"नीरजा" में कुल कितने गीत है?
उतर:---58 गीत
(3)'सांध्यगीत' में कुल कितने गीत है?
उतर:---45गीत

(4)महादेवी की किस रचना पर बारह सौ रूपये का मंगलाप्रसाद पारितोषिक पुरस्कार मिला था?और इसमें कुल कितने चित्र संकलित है?
उतर:----यामा काव्य संग्रह पर सन 1944 में 185 गीत है!

(5)'स्वानुभूतिमूलक करुणा का मार्मिक कवि' किसे कहा जाता है?
उतर:--- जनार्दन प्रसाद झा द्विज को लक्ष्मीनारायण सुधांशु ने कहा

(6)रामकुमार वर्मा को "चित्ररेखा" काव्यसंग्रह पर कौन सा पुरस्कार मिला था?
उतर:---देव
(7)डा नगेन्द्र के प्रथम और द्वितीय काव्य संग्रह का क्या नाम है?
उतर:---वनबाला, छंदमयी

(8)रामनरेश त्रिपाठी ने किस कवि की तुलना अकबर इलाहाबादी से की थी?
उतर:--- बेढब बनारसी की तुलना

(9)अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' की किस रचना को "हरिऔध का बुढभस" कहा जाता है?
उतर:--- रस कलश (वैंकटेश नारायण तिवारी ने इस विषयक सरस्वती में आलेख प्रकाशित करवाये)

(10)रामचंद्र शुक्ल रचित "बुद्धचरित" (यह एडविन आर्नाल्ड की कृति 'लाइट आव एशिया' का ब्रजभाषा में पद्यात्मक अनुवाद है)में कुल कितने सर्ग है?
उतर:---- 8 सर्ग
═══════════════

0 comments: