Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

स्वप्न के हांथ में भी तलवार होती है : रामधारी सिंह ' दिनकर '

पूरी कविता पढ़ें ~
रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद, 
आदमी भी क्या अनोखा जीव होता है ! 
उलझनें अपनी बनाकर आप ही फंसता, 
और फिर बेचैन हो जगता, न सोता है। 

जानता है तू कि मैं कितना पुराना हूं ? 
मैं चुका हूं देख मनु को जनमते-मरते, 
और लाखों बार तुझ-से पागलों को भी 
चांदनी में बैठ स्वप्नों पर सही करते। 

आदमी का स्वप्न ? है वह बुलबुला जल का,
आज उठता और कल फिर फूट जाता है,
किन्तु, तो भी धन्य, ठहरा आदमी ही तो ? 
बुलबुलों से खेलता, कविता बनाता है। 

मैं न बोला, किन्तु, मेरी रागिनी बोली, 
चाँद ! देख फिर से,  मुझको जानता है तू ? 
स्वप्न मेरे बुलबुले हैं ? है यही पानी ? 
आग को भी क्या नहीं पहचानता है तू?

मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते, 
आग में उसको गला लोहा बनाती हूँ, 
और उस पर नींव रखती हूं नये घर की, 
इस तरह दीवार फ़ौलादी उठाती हूं। 

मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने, जिसकी 
कल्पना की जीभ में भी धार होती है, 
बाण ही होते विचारों के नहीं केवल, 
स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है। 

स्वर्ग के सम्राट को जाकर खबर कर दे,
"रोज ही आकाश चढ़ते जा रहे हैं वे, 
रोकिये, जैसे बने इन स्वप्न वालों को, 
स्वर्ग की ही ओर बढ़ते आ रहे हैं वे।" 

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!