Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

बार हेडेड गीज़(Bar Headed Geese)।।

❇️इस बार  बार हेडेड गीज़ (Bar Headed Geese)  ने  कर्नाटक  में  कुंडवाड़ा झील (Kundavada Lake) की बजाय कोंडाज्जी झील (Kondajji Lake)  को अपना निवास स्थान बनाया।

❇️ गौरतलब है कि बार हेडेड गीज़  मध्य चीन और मंगोलिया  में पाया जाता है और ये सर्दियों के दौरान भारतीय उप-महाद्वीप में प्रवास करते हैं तथा मौसम के अंत तक रहते हैं।


🔰कुंडवाड़ा झील (Kundavada Lake)✅

❇️ कर्नाटक की यह झील 260 एकड़ में फैली हुई है।

❇️ यह कर्नाटक के दावणगेरे शहर को पीने का पानी उपलब्ध कराती है।

🔰 बार हेडेड गीज़ के कुंडवाड़ा झील छोड़ने का कारण:-✅

❇️ कुंडवाड़ा झील के आसपास के क्षेत्र में कृषि भूमि के बड़े हिस्से को  आवासीय क्षेत्र में बदलने  के कारण बार हेडेड गीज़ के आवास एवं आहार में कमी हो गई।

❇️ किसानों द्वारा आसपास के कृषि क्षेत्र में  रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों का अत्यधिक उपयोग।

🔰 कोंडाज्जी झील #Kondajji_Lake) ✅

❇️यह झील कर्नाटक के दावणगेरे शहर से लगभग 14 किलोमीटर दूर स्थित है। यह झील पर्यटकों के प्रमुख आकर्षणों में से एक है क्योंकि यह विभिन्न पक्षी प्रजातियों का निवास स्थान है।

❇️ यहाँ दक्षिण भारत का प्रमुख स्काउट्स और गाइड्स प्रशिक्षण केंद्र भी है।

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!