❇️केन्द्रीय कैबिनेट ने हाल ही में राष्ट्रीय होमियोपैथी आयोग विधेयक, 2019 को मंज़ूरी दे दी है। इस बिल के द्वारा होमियोपैथी शिक्षा के क्षेत्र में सुधार किये जायेंगे। इससे पारदर्शिता तथा जवाबदेही में वृद्धि होगी।
🔰मौजूदा नियम✅
❇️वर्तमान समय में होमियोपैथी सेंट्रल काउंसिल अधिनियम, 1973 के तहत देश में होमियोपैथी की शिक्षा व प्रैक्टिस का संचालन किया जाता है। यह अधिनियम भारतीय मेडिकल काउंसिल अधिनियम, 1956 पर आधारित है।
🔰होमियोपैथी सेंट्रल काउंसिल✅
❇️होमियोपैथी सेंट्रल काउंसिल भारतीय मेडिकल कौंसिल की तर्ज पर कार्य करती है। होमियोपैथी शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा में सुधार करने के लिए इसमें संशोधन किये जा रहे हैं। होमियोपैथी सेंट्रल काउंसिल आयुष मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। यह विश्वविद्यालय अनुदान आयगो के अधीन गठित प्रोफेशनल परिषदों में से एक है,
✳️अन्य परिषदें हैं : AICTE, भारतीय बार काउंसिल, भारतीय मेडिकल काउंसिल, नर्सिंग काउंसिल इत्यादि।
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!