Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

विद्यालय प्रबंधन समिति संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न ।।

प्रश्न=01. विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष होता है
(अ) Guardian✔
(ब) Public representative
(स) The headmaster
(द) वार्ड एवं पंच पार्षद
प्रश्न=02. शाला प्रबंधन समिति की मासिक बैठक होती है
(अ) द्वितीय शनिवार को
(ब) चौथे शनिवार को
(स) अमावस्या को✔
(द) पूर्णिमा को
प्रश्न=03. विद्यालय प्रबंध समिति का वार्षिक अंकेक्षण ( Annual audit) किया जाता है
(अ) चार्टर्ड अकाउंटेंट ( Chartered accountant) द्वारा
(ब) कनिष्ठ लेखाकार (Junior Accountant) द्वारा
(स) बीईओ कार्यालय ( BEO office) द्वारा
(द) ऑडिटर सहकारी समिति द्वारा✔
प्रश्न=04. विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य होते हैं एक को छोड़कर
(अ) स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं के माता-पिता और अभिभावक
(ब) स्कूल में कार्यरत शिक्षक या स्थानीय प्राधिकारी बोर्ड से निर्वाचित व्यक्ति
(स) शिक्षा मंत्री✔
(द) स्थानीय प्राधिकारी के अन्य सभी निर्वाचित सदस्य उस गांव या वार्ड में जहां स्कूल स्थित है
प्रश्न=05. निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 21 के प्रावधान के अनुसार राज्य के समस्त राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में किस समिति का गठन किया जाएगा
(अ) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा समिति
(ब) विद्यालय संचालन विद्यालय शिक्षा सूचना प्रणालीसमिति
(स) विद्यालय प्रबंधन समिति✔
(द) उपयुक्त सभी
प्रश्न=06 निम्न में से कौन से स्तर पर विद्यालय के कार्यकलापों को मॉनिटर करने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया गया है. 
(अ) प्राथमिक विद्यालय ( Primary school)का
(ब) उच्च प्राथमिक विद्यालय ( High school) स्तर
(स) माध्यमिक विद्यालय (Secondary school) सर
(द) प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर✔
प्रश्न=07. निम्न में से कौन सा कथन विद्यालय प्रबंधन समिति के बारे में सत्य नहीं है
(अ) विद्यालय के पड़ोस में लोगों को बालकों के अधिकारों के विषय में सरल तरीके से बताना
(ब) नामांकन व उपस्थिति को सुनिश्चित करना
(स) विद्यालय में मध्यान भोजन योजना का प्रबोधन
(द) अध्यापक प्रशिक्षण की योजना तैयार करना✔
प्रश्न 8. विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का कार्यकाल होता है
A- 1 वर्ष
B- 2 वर्ष✔
C- 3 वर्ष 
D- 4 वर्ष
प्रश्न 9. विद्यालय के विकास हेतु विकास योजना तैयार करना आरटीआई (RTI) 2009 की कौन सी धारा में है 
A- 21
B- 22 ✔
C- 23 
D- 29

प्रश्न 10 .कोरम के अभाव में स्थापित बैठक पुणे कितने दिन पश्चात आयोजित की जाएगी
A- 4
B- 6
C- 7✔
D- अगले सोमवार को
प्रश्न 11. एचडीएमसी का गठन कब किया गया
A- 24 अप्रैल 1999
B- 22 अप्रैल 1999✔
C- 21 अप्रैल 1999
D- 10 मई 2011

प्रश्न 12. विधालय प्रबंध समिति का अध्यक्ष होता है
A अभिभावक सदस्य
B जन प्रतिनिधि
C प्रधानाध्यापक
D वार्ड पंच/पार्षद
प्रश्न 13. विधालय प्रबन्ध को न ज्यादा कठोर और न ज्यादा लचीला होना चाहिए इसे पर्दर्शित करने वाला सिंद्धात है
A अपवाद का सिंद्धात
B औपचारिकता का सिंद्धात
C अनुरूपता का सिंद्धांत
D लोच का सिंद्धात✔
प्रश्न=14. विद्यालय विकास कोष के स्थान पर विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति ( Management Committee) कब कर दिया गया ? 
(अ) 22 अप्रैल 1991
(ब) 24 अप्रैल 1992
(स) 22 अप्रैल 1999
(द) 26 अप्रैल 1996
प्रश्न=15. विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति का नाम पुनः बदलकर विद्यालय प्रबंध समिति कब कर दिया गया ?
(अ) 2009
(ब) 2007
(स) 2008
(द) 2011✔
प्रश्न=16. राज्य सरकार के आदेश से किन विद्यालयों में प्रबंध समिति गठित की गई ?
(अ) राजकीय प्राथमिक विद्यालय( State primary school)
(ब) उच्च प्राथमिक विद्यालय( High school)
(स) उपरोक्त दोनों✔
(द) माध्यमिक विद्यालय
प्रश्न=17. समिति की साधारण सभा में कौन से सदस्य शामिल होते हैं ?
(अ) अभिभावक
(ब) अध्यापक
(स) जिला प्रमुख
(द) उपरोक्त सभी✔
प्रश्न=18. विद्यालय प्रबंध समिति में वर्ष में कितनी बैठक अनिवार्य है ?
(अ) तीन बैठक
(ब) दो बैठक
(स) चार बैठक✔
(द) एक बैठक
प्रश्न=19. साधारण सभा की बैठक का कोरम कम से कम साधारण सभा के सदस्यों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत होता है ?
(अ) 20%
(ब) 28%
(स) 33%✔
(द) 45%

प्रश्न=20. विद्यालय प्रबंध समिति की कार्यकारिणी समिति में कितने सदस्य होते हैं ?
(अ) 15 सदस्य
(ब) 16 सदस्य✔
(स) 25 सदस्य
(द) 23 सदस्य
प्रश्न=21. विद्यालय प्रबंध समिति का अध्यक्ष होता है ?
(अ) प्रधानाध्यापक
(ब) अध्यापक
(स) अभिभावक
(द) छात्र
प्रश्न=22. विद्यालय प्रबंध समिति का पदेन सदस्य सचिव कौन होता है ?
(अ) अभिभावक
(ब) प्रधानाध्यापक✔
(स) शिक्षक
(द) सरपंच
प्रश्न=23. कार्यकारिणी सभा ( Executive meeting) में कम से कम कितने महिलाएं आवश्यक रूप से होनी चाहिए ?
(अ) 5
(ब) 8 ✔
(स) 12
(द) 16
प्रश्न=24. SDMC मे कुल कितने सदस्य होते हैं ?
(अ) 21
(ब) 16
(स) 23
(द) 8
प्रश्न=25. विद्यालय प्रबंध समिति के बारे में RTE की कौन सी धारा में बताया गया है ?
(अ) 21✔
(ब) 22
(स) 32
(द) 21
प्रश्न=26. विद्यालय विकास कोष का गठन कौन से एक्ट के अनुसार किया गया ?
(अ) राजस्थान सोसायटी (Rajasthan Society )एक्ट 1952
(ब) राजस्थान सोसायटी एक्ट 1955
(स) राजस्थान सोसायटी एक्ट 1958✔
(द) राजस्थान सोसायटी एक्ट 1957
प्रश्न=27. SDMC का अध्यक्ष कौन होता है ?
(अ) गांव का सरपंच
(ब) वरिष्ठ व्याख्याता
(स) अभिभावक
(द) संस्था प्रधानो✔
प्रश्न=28. एसएमसी की कार्यकारी समिति ( Executive Committee) के अध्यक्ष का निर्वाचन कौन करता है ?
(अ) साधारण सभा
(ब) अभिभावक संघ
(स) कार्यकारिणी के सदस्य✔
(द) जिला शिक्षा अधिकारी
प्रश्न=29. विद्यालय प्रबंध समिति का अध्यक्ष होता है ?
(अ) Guardian member✔
(ब) Public representative
(स) The headmaster
(द) वार्ड पंच या पार्षद
प्रश्न=30. विद्यालय प्रबंध समिति का पदेन सदस्य सचिव होता है ?
(अ) The headmaster
(ब) Guardian
(स) Senior teacher
(द) मनोनीत शिक्षाविद
  
प्रश्न=31. 1 वर्ष में एसएससी के न्यूनतम कितनी बैठके होना अनिवार्य है ?
(अ) एक
(ब) दो
(स) 3
(द) 4
प्रश्न=32. एसएमसी की साधारण सभा की बैठक का कोरम कुल सदस्यों का कितने प्रतिशत होता है ?
(अ) 33.33 %
(ब) 50%
(स) 60%
(द) 75%
प्रश्न=33. एसएमसी (SMC) की कार्यकारिणी समिति की बैठक कितने दिनों में होना जरूरी है ?
(अ) एक माह में एक बैठक
(ब) 3 माह में एक बैठक
(स) 90 दिन में एक बैठक
(द) प्रत्येक 30 दिन में एक बैठक
प्रश्न34- विद्यालय प्रबंधन समिति का सचिव होता है
【अ】संस्था प्रधान
【ब】अभिभावक
【स】वार्ड पंच
【द】कोइ भी
 प्रश्न=35- वर्तमान में विद्यालय प्रबंध समिति की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की संख्या है
【अ】10
【ब】16✔
【स】20
【द】25
 प्रश्न=36- विद्यालय विकास योजना तैयार की जाती है
【अ】संस्था प्रधान द्वारा
【ब】अध्यापकों द्वारा
【स】अभिभावकों द्वारा
【द】SMC द्वारा✔
 प्रश्न=37- विद्यालय प्रबंधन समिति की साधारण सभा की एक शैक्षिक सत्र में कितनी बैठकें होनी चाहिए
【अ】3
【ब】4✔
【स】5
【द】6
 प्रश्न=38- विधालय प्रबंधन समिति में महिला सदस्यों की संख्या 8 होनी आवश्यक है की कुल संख्या की है
【अ】50%✔
【ब】75%
【स】33%
【द】25%
 प्रश्न=39- विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी समिति के कुल सदस्यों में से अभिभावक कितने प्रतिशत होनी चाहिए
【अ】25%
【ब】58%
【स】75%✔
【द】33%
 प्रश्न=40- विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक कब होनी चाहिए
【अ】अमावस्या✔
【ब】महीने में कभी भी
【स】महीने के अंतिम दिवस को
【द】पूर्णिमा
 प्रश्न=41- आदर्श विद्यालय मे कौन-कौन से समितियां होती हैं
【अ】SDMC
【ब】SMC
【स】AवB✔
【द】SDC
 प्रश्न=42- विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्य क्षेत्र होगा
【अ】कक्षा 1-8✔
【ब】कक्षा9-12
【स】दोनो
【द】कक्षा1-12
 प्रश्न=43- विद्यालय प्रबंधन समिति (School management committee) में किसी प्रकार का विवाद होने पर अंतिम निर्णय किसका होता है
【अ】संस्था प्रधान
【ब】PEEO
【स】DEEO✔
【द】BEEO

0 comments: