⚛️ ढाका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (DIFF) के 18 वें संस्करण में रजा मीरारिमी द्वारा निर्देशित ईरानी फिल्म ‘Castle of Dreams’ ने एशियाई श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता हैं। साथ फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी अपने नाम किया हैं। टारगेट अड्डा चैनल से जुड़े
अंजान दत्त द्वारा निर्देशित भारतीय फिल्म ‘Finally Love’ को विश्व श्रेणी के सिनेमा में बेस्ट-ऑडियंस का पुरस्कार मिला। श्रीलंकाई निर्देशक प्रसन्ना विथानगे की फिल्म ‘Children of the Sun’ ने स्पेशल जूरी अवार्ड जीता।
इस फिल्म महोत्सव में 74 देशों की कुल 220 फिल्में दिखाई गईं। ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआईएफएफ) का आयोजन रेनबो फिल्म महोत्सव, 1992 से बांग्लादेश सरकार और भारतीय उच्चायोग, ढाका सहित कई अन्य संगठनों के सहयोग से कर रहा है। इस वर्ष के महोत्सव का विषय ‘better film, better audience, better society.’ था।
✅ बांग्लादेश की राजधानी: ढाका; मुद्रा: टका; पीएम: शेख हसीना
★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.