विद्यालय प्रबंधन समिति संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न ।।

1.स्कूल मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम रिपोर्टर का क्या नाम है
 Ans. शाला दर्शन 

2.शाला दर्शन पोर्टल किस विभाग द्वारा तैयार किया गया है
Ans. प्रारंभिक शिक्षा विभाग

3. शाला दर्शन पोर्टल का प्रारंभ किया गया था 
Ans.अगस्त 2015 में

4. शाला दर्पण कार्यक्रम संबंधित है 
Ans.माध्यमिक शिक्षा के समस्त राजकीय विद्यालयों विवेकानंद स्कूल राजकीय मॉडल स्कूल के सुदृढ़ीकरण हेतु तैयार किया गया पोर्टल है

5. शाला दर्पण पोर्टल  को परिवर्तित कर जून 2019 में नया नाम दिया गया 
Ans.शाला दर्पण इंटीग्रेटेड पोर्टल

6. एम आई एस  सेल प्रबंध सूचना तंत्र प्रकोष्ठ का प्रारंभ किस अभियान के तहत किया गया है
Ans सर्व शिक्षा अभियान

7. एमआईएस सेल की संख्या होती है 
Ans.प्रत्येक जिले में एक

8. मिड डे मील मास्टर डाटा ऑनलाइन करने के लिए भारत सरकार ने किस पोर्टल की शुरुआत की है
Ans. एमआईएस पोर्टल

9 SMIS कब प्रारंभ किया गया
Ans. अगस्त 2015 में
10SEMIS का पूर्ण रूप है
Ans. Secondary Education management information system

11.DISE जिला शिक्षा सूचना प्रणाली को विकसित करने वाली संस्था है 
Ans न्यूपा

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.