Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

बाल मनोविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q 1. आउट लाइन ऑफ साइकोलॉजि पुस्तक के लेखक कौन है?
(A)वाटसन 
(B)स्किनर
(C)विलियम मैक्डुगल✅
(D)जे पी गिल्फॉर्ड

Q 2 .बांड थ्योरी का सिद्धांत किसने दिया?
(A)वाटसन
 (B)स्किनर 
(C)पावलव 
(D)थॉर्नडाइक✅

Q 3. कंडीशनर थ्योरी का सिद्धांत किसने दिया?

(A)वाटसन
(B)थोर्नडाएक
(C)विलियम मैक्डुगल
(D) पावलव✅

Q 4 .अनुबंधन का जनक किसे कहा जाता है?
(A)वाटसन
(B)थोर्नडाएक
(C)विलियम मैक्डुगल
(D) स्किनर✅
यदि स्किनर ना होता तो आई पी पवालाव होता उत्तर स्किनर नवीन अनुबंधन के जनक है 

Q 5 .एक व्यक्ति  हीरो की मोटरसाइकिल चलाता है फिर उस व्यक्ति को बजाज की गाड़ी चलाने को दी जाती है तो इस क्रिया में व्यक्ति को गाड़ी चलाने में दिक्कत पड़ती है ,तो कौन सा स्थानांतरण होगा?

(A)सकारात्मक स्थानांतरण (B)नकारात्मक स्थानांतरण✅
 (C)शून्य स्थानांतरण
 (D)ऊर्ध्व स्थानांतरण

Q 6. बालक को संस्कृत व्याकरण पढ़ाने के बाद हिंदी व्याकरण पढ़ाई जाती है बताओ कौन सा  अधिगम स्थानांतरण होगा?
(A)सकारात्मक स्थानांतरण✅ (B)नकारात्मक स्थानांतरण
 (C)शून्य स्थानांतरण
 (D)ऊर्ध्व स्थानांतरण

Q 7..अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वाले विद्यार्थी को हिंदी माध्यम की पुस्तकें पढ़ने को दी जाती हैं तो बच्चे में कौन सा अधिगम स्थानांतरण होगा?

(A)सकारात्मक स्थानांतरण (B)नकारात्मक स्थानांतरण✅
 (C)शून्य स्थानांतरण
 (D)ऊर्ध्व स्थानांतरण

Q 8 पांचवी कक्षा के बच्चे से आठवीं कक्षा का पेपर हल करवाया जाता है तो बच्चे में कौन सा अधिगम स्थानांतरण होगा?

(A)सकारात्मक स्थानांतरण (B)नकारात्मक स्थानांतरण
 (C)शून्य स्थानांतरण
 (D)ऊर्ध्व स्थानांतरण✅

Q 9 अधिगम वक्र परिणाम बताते हैं?
(A)अभ्यास का  ✅
(B)शिक्षक का 
(C)विषय वस्तु का
(D)प्रतिभाशाली बालकों का

Q 10.अर्जित किए गए कौशलों का नवीन परिस्थितियों में प्रयोग करना कहलाता है?

(A)अधिगम स्थानांतरण ✅
(B)अधिगम वक्र 
(C)अधिगम के पठार 
(D)अधिगम

Q 11.अधिगम का पठार प्रकट करता है?

(A)कौशल को 
(B)योग्यता को 
(C)ज्ञान को  
(D)अधिगम निर्योग्यता को✅

Q 12.निम्न में से कौन-सा अधिगम के बारे में कथन असत्य है?

(A)अधिगम सदैव नवीन होता है।✅
(B)अधिगम से सर्वांगीण विकास होता है।
(C)अधिगम व्यक्तिगत एवं सामाजिक होता है।
(D)अधिगम अनुभव का परिणाम होता है।

Q 13. निम्न में से कौन सा कथन अधिगम के लिए सत्य है?
(A)अधिगम का स्थानांतरण होता नहीं होता है।

(B)अधिगम हमेशा जीवन उपयोगी नहीं होता है।

(C)अधिगम एवं विकास एक दूसरे के पर्याय होते  हैं।

(D)अधिगम औपचारिक एवं अनौपचारिक दोनों प्रकार का होता है।✅

Q 14.व्यवहार शब्द किसने दिया था?
(A)वाटसन
(B)थोर्नडाएक
(C)विलियम मैक्डुगल✅
(D) स्किनर
Q 15.व्यवहारवाद के जनक कौन थे?

(A)वाटसन✅
(B)थोर्नडाएक
(C)विलियम मैक्डुगल
(D) स्किनर

0 comments: