Q 1चिंतन का जन्म होता हैं?
(A)समाधान से
(B)समस्या से✅
(C)शिक्षक से
(D)इन मै से सभी
Q 2 जान डी वी के अनुसार शिक्षा के त्रिमुखी प्रक्रिया के अन्तर्गत नहीं आता है ?
(A)शिक्षक
(B)विद्यार्थी
(C)पाठ्यक्रम✅
(D)समाज
Q 3 बी एस ब्लूम के अनुसार शिक्षा के त्रिमुखी प्रक्रिया के अंतर्गत नहीं आता है?
(A)शिक्षक
(B)विद्यार्थी
(C)पाठ्यक्रम
(D)समाज✅
Q 4 चिंतन प्रक्रिया है ?
(A)सामाजिक
(B)मानसिक✅
(C)धार्मिक
(D)इन मै से सभी
Q 5 निम्न में से किसने ने शिक्षण प्रक्रिया का संकुचित दृष्टिकोण को दिया ?
(A)जॉन डीवी
(B)बी एस ब्लूम✅
(C)जेरोम
(D)नॉन चोम्स्की
Q 6 निम्न में से किसने ने शिक्षण प्रक्रिया का संकुचित व्यापक दृष्टिकोण को दिया ?
(A)जॉन डीवी✅
(B)बीएस ब्लूम
(C)जेरोम
(D)नॉन चोम्स्की
Q 7 चिंतन कितने प्रकार का होता है?
(A)2✅
(B)3
(C)4
(D)5
Q 8 स्वली चिंतन में अभिव्यक्ति होती है?
(A) भाषा
(B)अभिप्रेरणा
(C)स्थिति
(D) काल्पनिक विचार एवं इच्छाओं की✅
Q 9 यथार्थवादी चिंतन कितने प्रकार का होता है?
(A)2
(B)3✅
(C)4
(D)5
Q 10 सृजनात्मक चिंतन को कहा जाता है?
(A)अपसारी चिंतन✅
(B)अभिसारी चिंतन
(C) स्वालि चिंतन
(D)आलोचनात्मक चिंतन.
0 comments:
Post a Comment