Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

बाल मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी ।।

प्रश्न.कौन-सा मानसिकरूप से स्‍वस्‍थ व्‍यक्ति का लक्षण है?
उत्तर. स्‍व-मूल्‍यांकन की योग्‍यता, समायोजनशालता, आत्‍मविश्‍वास

प्रश्न.व्यवहारवादी :::::ने कहा है, ”मुझे नवजात शिशु दे दो मैं उसे डॉक्टर, वकील, चोर या जो चाहूँ बना सकता हूँ”
उत्तर.वाटसन

प्रश्न.कोह्लबर्ग के अनुसार किस अवस्था में नैतिकता बाह्य कारकों द्वारा निर्धारित होती है?
उत्तर.पूर्व पारम्परिक अवस्था

प्रश्न.कथा प्रसंग परीक्षण (T.A.T.) को निर्मित किया है?
उत्तर. मुर्रे एवं मॉर्गन ने

प्रश्न.फ्रायड के अनुसार
उत्तर.विस्मरण वह प्रवृत्ति है, जिसके द्वारा दुखद अनुभवों को स्मृति से अलग कर दिया जाता है

प्रश्न.बहु मानसिक योग्‍यता का सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया था
उत्तर. थर्स्‍टन ने

प्रश्न.प्रेक्षणात्मक अधिगम सम्प्रत्यय ”:” द्वारा दिया गया था?
उत्तर.बैण्डूरा

प्रश्न.एक बालक की मानसिक आयु (MA) 12 वर्ष है तथा उसकी शारीरिक आयु (CA) 16 वर्ष है, तो उसकी बुद्धि-लब्धि (IQ) होगी
उत्तर. 75

प्रश्न.प्राणी के व्‍यवहार को संचालित करने वाली जन्‍मजात एवं अर्जित प्रवृत्तियों को कहते हैं
उत्तर.प्रेरक

प्रश्न.विकास की किस अवस्था में बुद्धि का अधिकतम विकास होता है?
उत्तर.किशोरावस्था

प्रश्न.रार्शास्‍याही धब्‍बा परीक्षण में प्रयुक्‍त होने वाले कार्डों की संख्‍या होती है?
उत्तर. 10

प्रश्न.मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला को स्‍थापित करने का श्रेय प्राप्‍त है
उत्तर. वुण्‍ट को

प्रश्न.एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान का दूसरी परिस्थिति में उपयोग कहलाता है?
उत्तर.सीखने में स्थानान्तरण

प्रश्न.अभिक्षमता के प्रमुख प्रकार है?
उत्तर. दो

प्रश्न.‘परसोना’ शब्‍द का लैटिन भाषा में अर्थ होता है?
उत्तर. बाहरी रूप रंग या नकली चेहरा

प्रश्न.प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम में खेल पर कम तथा अन्‍य विषयोंके शिक्षण पर अधिक ध्‍यान दिया जाता है। इसका मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रभाव होगा?
उत्तर.प्रतिकूल

प्रश्न.वर्ग घटक या संघ सत्‍तात्‍मक सिद्धान्‍त किसने दिया था
उत्तर. थॉमसन ने

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व को निर्धारित करने वाले कारक हैं?
उत्तर. जैविक या अनुवांशिक कारक, पर्यावरण सन्‍बन्‍धी कारक

प्रश्न.उदाहरण, निरीक्षण, विश्लेषण, वर्गीकरण, नियमीकरण किस विधि के सोपान हैं?
उत्तर.आगमन विधि

प्रश्न.कौन-सी विशेषता अभिक्षमता से सम्‍बन्धित है?
उत्तर.जन्‍मजात शक्ति, अमूर्त शक्ति व अन्‍तर्निहित शक्ति

प्रश्न.उत्‍कृष्‍ट बालक की बुद्धिलब्धि होती है
उत्तर. 140-200 तक

प्रश्न.सामूहिक बुद्धि परीक्षणों का जन्‍म अमेंरिका में कब हुआ
उत्तर. प्रथम विश्‍व-युद्ध के समय

प्रश्न.सम्प्रत्यय निर्माण का प्रथम सोपान है?
उत्तर.प्रत्यक्षीकरण

प्रश्न.कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है?
उत्तर.तत्परता का नियम

प्रश्न.बालक के सर्वांगीण विकास में भूमिका होती है?
उत्तर.मानसिक एवं शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य की

प्रश्न.अभिवृत्ति का परिवर्तन करता है?
उत्तर.सम्‍भव

प्रश्न.कौन-सा तथ्‍य अभिक्षमता परीक्षण से सम्‍बन्धित है?
उत्तर.सामान्‍य अभिक्षमता परीक्षण व विशिष्‍ट अभिक्षमतापरीक्षण

प्रश्न. व्‍यक्तिनिष्‍ठ परीक्षण है?
उत्तर. प्रश्‍नावली विधि

प्रश्न.निम्न में से किस विधि का उपयोग स्मृति के मापन के लिए नहीं किया जाता है?
उत्तर.तार्किक विधि

प्रश्न.वह मापनी जिसमें अन्तराल मापनी के समस्त गुण के साथ परम शून्य भी हो, कहलाती है?
उत्तर.अनुपात मापनी

प्रश्न.”रुचि किसी प्रवृत्ति का क्रियात्‍मक रूप है।” यह परिभाषा किसने दी है
उत्तर. ड्रेवर ने

प्रश्न.सीखने की प्रक्रिया सम्‍पादित होती है
उत्तर.शिक्षकों से

0 comments: