Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

राजस्थान के प्रमुख किले एवं उनके निर्माणकर्ता।।

(Major fortresses and builders of Rajasthan)

1. बयाना का किला या बिजयगढ़ या विजयगढ़- जादौन राजा बिजयसिंह
2. जोधपुर का किला या मेहरानगढ़ – राव जोधा [ 1459 में ]
3. अचलगढ़ का किला माउंट आबू- राणा कुंभा
4. भरतपुर का किला लोहागढ़ -जाट राजा सूरजमल[ 1733 में ]
5. कुंभलगढ़ का किला-राणा कुंभा
6. मांडलगढ़ का किला-चौहान शासक
7. नाहरगढ़ या सुदर्शनगढ़ [ जयपुर ] का किला- सवाई जयसिंह
8. जैसलमेर का किला या सोनार का किला- महारावल जैसलदेव
9. चित्तौड़गढ़ का किला-चित्रांगद मौर्य
10. सिवाना का किला जिला बाड़मेर-पँवार राजा वीर नारायण प्रथम
11. तारागढ़ का किला या गढ़बीठली या अजयमेरु दुर्ग अजमेर -अजयपाल सिंह चौहान
12. बीकानेर का किला या जूनागढ़-राजा रायसिंह राठौड़
13. गागरोण का किला ( झालावाड़ ) -डोड राजा बीजलदेव [ 12 वीं सदी]
14. डीग का किला-राजा सूरजमल
15. कोटा का किला-माधोसिंह
16. तारागढ़ बूँदी का किला-हाड़ा राजा बरसिंह[ 14 वीं सदी में ]
17. जयगढ़ का किला( आमेर ) – राजा सवाई जयसिंह द्वितीय
18. अकबर का किला या मैग्जीन या दौलतखाना अजमेर-अकबर
19. आमेर का किला- कछवाहा राजा धोलाराय
20. नागौर का किला-पृथ्वीराज चौहान के पिता सोमेश्वर

---------------------------------------------------------------------

0 comments: