Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

भाषा शिक्षण विधियों पर प्रश्नोत्तरी :-

प्रश्न 1. भाषा है –
(A) अभिव्यक्ति उपागम
(B) विचार उपागम
(C) सामाजिक उपागम
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (D)

प्रश्न 2. भाषा उस ध्वन्यात्मक रूप को दिया जाने वाला नाम है जो कि –
(A) आत्मा की आवाज है।
(B) ह्रदय तंत्र की झंकार है।
(C) अभिव्यक्ति का व्यवहार है।
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (D)

प्रश्न 3. भाषा सदैव होती है –
(A) जन्मजात
(B) अर्जित
(C) कभी – कभी अर्जित, कभी – कभी जन्मजात
(D) A व B दोनों

उत्तर – (B)

प्रश्न 4. भाषा मनोविज्ञान के अनुसार एक बालक में भाषा का विकास किस महत्वपूर्ण कारक से होता है –
(A) जिज्ञासा
(B) अनुकरण
(C) अभ्यास
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (C)

प्रश्न 5. बालक में भाषा का जन्म निम्न में से किस सोपान के द्वारा होता है –
(A) जिज्ञासा
(B) अनुकरण
(C) अभ्यास
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (A)

प्रश्न 6. एक बालक में भाषा उपागम के लिए महत्वपूर्ण है –
(A) जिज्ञासा
(B) अनुकरण
(C) अभ्यास
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (D)

प्रश्न 7. मातृ भाषा से अभिप्राय है –
(A) वातावरण की भाषा
(B) परिजनों की भाषा
(C) माँ के द्वारा बोले जाने वाले शब्द
(D) क्षेत्र विशेष की भाषा

उत्तर – (C)

प्रश्न 8. निम्न में से प्रादेशिक भाषा नहीं है –
(A) राजस्थानी
(B) मलियालम
(C) पंजाबी
(D) गुजराती

उत्तर – (A)

प्रश्न 9. 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी तिथि को 1949 में हिन्दी भारत की राजभाषा बनी जिसका उल्लेख है –
(A) अनुच्छेद 21 A में
(B) अनुच्छेद 443 में
(C) अनुच्छेद 334 में
(D) अनुच्छेद 343 में

उत्तर – (D)

प्रश्न 10. भारत देश मे हिन्दी राजभाषा है यहाँ की –
(A) हिंदी राष्ट्रभाषा है
(B) अंग्रेजी राष्ट्रभाषा है
(C) हिन्दी – अंग्रेजी दोनों राष्ट्रभाषा है
(D) कोई राष्ट्रभाषा नही है

उत्तर – (D)

प्रश्न 11. हम लोग भाषा व्यवहार को निरन्तर बनाए रख पाते है इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है –
(A) भाषा का व्यवहारिक होना
(B) भाषा का गतिशील होना
(C) भाषा बिम्ब का बनना
(D) भाषा का उपयोगी होना

उत्तर – (C)

प्रश्न 12. “मोहन मेरे सामने खड़ा है” कथन में कौन सा बिम्ब निर्मित हो रहा है –
(A) दृश्य
(B) श्रव्य
(C) विचार
(D) भाव

उत्तर – (A)


प्रश्न 13. कौन सा कथन अन्य से भाषा विकास के अनुसार भिन्न है –
(A) गाय दूध देती है।
(B) घोड़ा घास खाता है।
(C) पुस्तक को बालक पढ़ता है।
(D) गाँधीजी राष्ट्रपिता है।

उत्तर – (D)

प्रश्न 14. कौनसी विधि सबसे प्राथमिक भाषा उपागम कहलाती है –
(A) अनुकरण विधि
(B) ध्वन्यात्मक विधि
(C) व्याकरण अनुवाद विधि
(D) व्येतिरेकी विधि

उत्तर – (A)

प्रश्न 15. कौनसा अनुकरण विधायकता के लिए अनुचित व्यवहार है –
(A) रूपरेखा अनुकरण
(B) लेखन अनुकरण
(C) उच्चारण अनुकरण
(D) रचना अनुकरण

उत्तर – (D)

भाषा शिक्षण विधियों पर आधारित प्रश्नोत्तरी ।।

0 comments: