राष्ट्रकवि मैथिलीशरण ।।
➡️गुप्त जी का जन्म 3 अगस्त 1886 में यूपी के झांसी ज़िले में चिरगाँव में हुआ था।
➡️उन्होंने अपनी कविताओं में खड़ी बोली का खूब इस्तेमाल किया।
➡️उनका महाकाव्य साकेत हिन्दी साहित्य के लिए एक मील का पत्थर है।
➡️जयद्रथ वध, भारत-भरती, यशोधराउनकी मशहूर रचनाएं हैं।
➡️पद्मविभूषण सम्मान से नवाज़े इस कवि ने 12 दिसंबर 1964 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
➡️मैथिलीशरण गुप्त की अविस्मरणीय कविता
नर हो न निराश करो मन को
कुछ काम करो कुछ काम करो
जग में रहके निज नाम करो
यह जन्म हुआ किस अर्थ अहो
समझो जिसमें यह व्यर्थ न हो
कुछ तो उपयुक्त करो तन को
नर हो न निराश करो मन को।।
मेरे उपवन के हरिण, आज वन चारी
मैं बांध ना लूंगी तुम्हें, तजो भय हारी
उर्मिला कहती है की उर्मिला रूपी उपवन में विचरण करने वाला सौमित्र रूपी हिरण आज वनचारी हो गया है। लक्ष्मण संकोच में है, उर्मिला उन्हें अपने साथ ले जाने की बात ना करेगी अब तो मैं उनसे क्या कहूंगा इससे पहले लक्ष्मण कुछ कहते उर्मिला कहती हैं मुझसे डरो नहीं मैं तुम्हें 1 जाने से नहीं रोकूंगी आपके कर्तव्य मैं वादा नहीं डालूंगी। इतना बड़ा बलिदान रघुकुल की रानी ही दे सकती है।
उर्मिला कहती है
हां स्वामी! कहना था क्या क्या
कह ना सकी कर्मों का दोष
पर जिस में संतोष तुम्हें हो
मुझे उसी में है संतोष
साकेत के अष्टम सर्ग का यह अंश गुप्त जी की नारी के प्रति कोमल भावना कितनी प्रकार थी इसका अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है।
इसी प्रकार यशोधरा नामक रचना में राष्ट्रकवि गुप्त जी ने यशोधरा के मन को पाठकों के सामने बड़ी ही सहजता से व्यक्त किया है।
सिद्धि हेतु स्वामी गए यह गौरव की बात
पर चोरी चोरी गई यही बड़ा व्या घात
.........
मैंने दूध पिला कर पाला
सोती छोड़ गया पर मुझको वह मेरा मतवाला
............
सखी प्रियतम है वन में
किंतु कौन इस मन में
.......
पधारो भव भव के भगवान
रख ली मेरी लज्जा तुमने आओ अत्र भवान।
नाथ विजय है यही तुम्हारी
दिया तुच्छ गौरव भारी
अपनाई मुझ सी लघु नारी
होकर महा महान
..........
तुम भिक्षक बन कर आए थे गोपा क्या देती स्वामी
था अनूरूप एक राहुल ही रहे सदा यह अनुगामी
मेरे दुख में भरा विश्व सुख क्यों न भरूं मै हामी
बुद्धम शरणम धर्मं शरणं संघम शरणम गच्छामि।
गुप्त जी हिंदी साहित्य में ही नहीं बल्कि हर एक पाठक के हृदय में अमिट छाप छोड़ते हैं। आज गुप्त जी की पुण्यतिथि पर हम सब उनके चरण कमलों की वंदना करते हैं। और हम सब उनके द्वारा रचित साहित्य का अमृतपान करते हुए अपने जीवन को सुंदर, सहज और सरल बनाने का प्रयत्न करते हैं।
परिस्थिति के अनुसार माता कैकेयी की अवस्था को देखकर श्री राम के माध्यम से गुप्त जी कहते हैं
सौ बार धन्य वह एक लाल की माई
जिस जननी ने है जना भरत सा भाई।
उसी प्रकार से राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी के माता-पिता भी धन्य हैं जिन्होंने मा हिंदी के ऐसे बेटे को जन्म दिया।
Mere upvan ke harin
0 comments:
Post a Comment