उइगर मुसलमान।।

👉 उइगर कौन है ?
उइगर मुसलमान एक तुर्क जातीय समूह है, जो कि शिनजियांग इलाके में रहते हैं. इतिहास के अनुसार उइगर मुस्लिम पूर्वी एवं मध्यस्थ एशिया के इलाकों में रहते आ रहे हैं. इस जाति के कुछ लोग अफगानिस्तान एवं कजाकिस्तान के भी बहुत से इलाकों में रहते हैं.

👉 उनकी समस्या ?
चीन के शिनजियांग क्षेत्र में काफी अरसे से मुस्लिमों की एक जाति रहती आ रहीं है. जिनका विवाद अभी चीन की सरकार से चल रहा है. यहां की सरकार द्वारा इस जाति से ताल्लुक रखनेवाले लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जिसकी वजह से उइगर मुस्लिमों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा हैं

👉 उइगर मुस्लिमों का इतिहास ?
 कुछ इतिहासकार इनको मंगोलिया के उइगर खगनाट की ही जाति मानते हैं, जो कि लगभग 9000 साल पुरानी जाति मानी जाती है. जबकि कुछ लोग इनका इतिहास 8 से 9वीं के आसपास का मानते हैं. 
 
👉 चीन की चिंता का कारण ?
शिनजियांग क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों की भरमार है और इस इलाके के साथ चीन के कई पड़ोसी देशों की सीमा लगती है. जिससे यहां की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना पड़ता है. दुनिया में हुए कई बड़े हमलों के बाद अमेरिका और चीन दोनों ने आतंकवादियों से अपने देश को बचाने की मुहिम को तेज कर दिया
 
👉 इस्लामिक देशों और विश्व की चुप्पी ?
इतना बड़ा मुद्दा होने बाद भी सभी इस्लामिक देशों ने चुप्पी साध रखी है, इसका मुख्य कारण चीन की बढ़ती ताकत एवं चीन से ली हुई खैरात है..

👉 भारत का रुख ?
भारत भी वेवजह चीन से रिश्ते ख़राब नहीं करना चाहता है । भारत और चीन व्यापार में दोनों बड़े साझीदार हैं।

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.