41557 सीटो के सापेक्ष 40296 लोगो ने दावेदारी की जिसमे से 34600 लोगो को जिला आवंटित हो गए है शेष बचे 5696 लोगो को भी नियुक्ति मिलेगी अगर कोई अन्य अयोग्ता न हुई ..... आप चिंता न करे हमे आपकी चिंता है।
👉 मुझे ज्ञात जानकारी के अनुसार सर जी समस्या केवल जिला आवंटन की नहीं है एक समस्या यह है उदाहरण देकर बताता हू . . .
मै आरक्षित वर्ग का हू और मेरा गुणांक 73.85 है मेरी प्रथम वरीयता लखनऊ है आरक्षित वर्ग मे लखनऊ की मेरिट मे मेरे से कम वाले का चयन लखनऊ मे हो गया, और मुझे पचासवी वरीयता क्रम का सोनभद्र जनपद आवंटन हुआ अगर ऐसा हुआ है तो गलत है। दोस्तो आप की क्या राय है क्या ऐसा कुछ है या लोग गलत अफवाह फैला रहे है।
इस प्रक्रिया मे सामान्य और आरक्षित वर्ग दोनो का नुकसान हुआ सामान्य का चयन नहीं हुआ आरक्षित को वरीयता क्रम
कृपया शेयर भी कर दे तो ज्यादा लोगो की राय आ जाए!
धन्यवाद!


0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.